छपरा: लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन छपरा में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को नमन किया गया. छठव्रतियों ने भगवान भास्कर को संध्या के समय पहला अर्घ्य दिया. छठ पर्व को लेकर शहर के घाटों से लेकर तालाबों और पोखरों पर भी बड़ी संख्या में छठव्रतियों की भीड़ देखने को मिली.
पूजा समितियों ने की विशेष तैयारी
छपरा में छठ पर्व को लेकर भीड़ के नियंत्रण और सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पूजा समितियों के सदस्यों ने निभाई. पूजा समितियों ने छठ पर्व को लेकर विशेष तैयारी की. बारिश के कारण शहर के घाटों की स्थिति काफी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से पूजा समितियों ने कई जगहों पर अस्थाई रूप से चचरी पुल का निर्माण किया. वहीं, कई स्थानीय लोगों ने नजदीकी तालाबों में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
विधि-विधान से भगवान सूर्य की पूजा
छपरा में छठ घाटों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. घाट पर भगवान भुवन की प्रतिमा स्थापित की गई है. विधि-विधान के साथ छठव्रतियों ने भगवान सूर्य की पूजा की. आरती के बाद भगवान की प्रतिमा का पट खोला गया. इस अवसर पर स्थानीय आचार्य ने छठ पूजा के महत्व को विस्तार से बताया.