पूर्णिया: पूर्णिया (Purnia Road Accident) के सदर थाना क्षेत्र के लोहा पट्टी के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत (Bike rider died in purnea) हो गई. वहीं दो बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. तीनों बाइक सवार युवक नाश्ता करने के लिए गुलाब बाग जीरोमाइल जा रहे थे. मृतक की पहचान रवि मेहता के रूप में हुई है, जो एक प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर था. रवि पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार स्थित वार्ड नंबर 2 का निवासी था घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए.
ये भी पढ़ेंः खगड़िया में 2 मुंह और 3 आंख वाले बछड़े का जन्म, दूध पिलाकर भजन कीर्तन करने लोग
काम करने जाते वक्त हुआ हादसा: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन बताते हैं कि रवि जो प्राइवेट कंपनी में ड्राइवर का काम करता था. रोज की तरह आज भी सुबह में अपने बच्चे को कोचिंग छोड़ कंपनी के लिए निकल पड़ा. रवि का कंपनी मरंगा थाना क्षेत्र में है. वह कंपनी की गाड़ी लेकर पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र गया हुआ था और वहां पर फोर व्हीलर लगा अपने दो अन्य सहयोगी के साथ बाइक से नाश्ता करने के लिए गुलाब बाग जीरोमाइल जा रहा था. जैसे लोहा पट्टी पहुंचा विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीनों युवक गिर गये, और ट्रक का पहिया रवि की पेट पर चढ़ गया. जिससे रवि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
दोस्त भी हुए जख्मी: रवि के दो सहयोगी बुरी तरह जख्मी हो गये जिसका इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है. रवि पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा बाजार वार्ड नंबर 2 का निवासी है. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन एवं कंपनी के स्टाफ अस्पताल पहुंचे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय थाने की पुलिस ने बताया कि ट्रक को पकड़ लिया गया है, वहीं ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में पान मसाला कारोबारियों के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, व्यवसायी मंडी में हड़कंप