सारण: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण की मतगणना के लगातार परिणाम सामने आ रहे हैं. सारण जिले से राज्य की एक और सबसे कम उम्र की मुखिया के रूप में 22 साल की अंजनी (22 Year Old Anjani) ने जीत दर्ज की है. बनियापपुर प्रखंड के राम धनाव पंचायत से मुखिया चुनी गई है.
ये भी पढ़ें- कटोरिया के 15 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 11 नए चहरों पर जनता ने जताया भरोसा, 4 ने बचाई साख
अंजनी की उम्र ( Youngest Female Mukhiya In Saran ) महज 22 साल है. जीत के बाद जहां बनियापुर प्रखंड के राम धनाव पंचायत में ( Saran Panchayat Election Result ) में जश्न का माहौल है और आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं घर पर बधाई देने के लिए आम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. मुखिया का कहना है कि पंचायत के विकास के लिए वह काम करेंगी.
अंजनी ने सारण जिले के सबसे कम उम्र में मुखिया बनने का खिताब हासिल किया है. राम धनाव पंचायत की रहने वाली अंजनी स्नातक पार्ट 3 की छात्रा है. साथ ही वह एक नेटवर्क कंपनी में मार्केटिंग का काम करती है. अंजनी को कुल 1653 मत मिले जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंदी आशा देवी को महज 1339 मत प्राप्त हुए हैं. इस तरह से अंजनी ने 314 मतों से जीत दर्ज की है.
'चाचा प्रभुनाथ मांझी द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के कारण पंचायत की जनता ने मुझ पर जो भरोसा जताया है. उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगी और पंचायत का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा लक्ष्य रहेगा. कम उम्र में मुखिया का चुनाव जीतने से घर परिवार और स्थानीय लोगों में भी इस बात की काफी खुशी है. लोगों ने एक युवा को अपने पंचायत का नेतृत्व करने के लिए चुना है.' :- अंजनी, नवनिर्वाचित मुखिया
वहीं अंजनी के चाचा व सामाजिक कार्यकर्ता प्रभुनाथ मांझी ने बताया कि राम धनाव पंचायत सीट (Bihar Panchayat Election 2021) सामान्य महिला के लिए था. जिसमें कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे 11 में से 10 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से थे. इसके बावजूद जनता ने अनुसूचित जाति की इस लड़की पर भरोसा जताया और उसे जीत का माला पहनाया. लोग अब जाति समाज के भेदभाव से ऊपर उठकर पंचायत के विकास के लिए शिक्षित एवं स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को अपने जनप्रतिनिधि के रूप में पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार की सबसे कम उम्र की मुखिया.. रातों रात सोशल मीडिया पर छा गई अनुष्का
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप