ETV Bharat / city

Bhagalpur Crime News: नवगछिया में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में 24 घंटे में दूसरा मर्डर - नवगछिया अनुमंडल अस्पताल

नवगछिया पुलिस जिला में लगातार हत्याओं का घटना (Crime In Bhagalpur) थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते 24 घंटे में दो लोगों की हत्या कर दी गयी. शिवरात्रि के दिन हाईब्रीड कुत्ता नहीं देने पर एक व्यवसायी की हत्या कर दी गयी. वहीं रात में मछली पकड़ने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी. पढ़ें पूरी खबर..

Bhagalpur Crime News
Bhagalpur Crime News
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:59 PM IST

भागलपुरः नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में मछली पकड़ने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Naugachia) कर दी गयी. गोली लगने के बाद परिजनों को बिना जानकारी दिये युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस गश्ती दल नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर चली गयी.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Crime News: नवगछिया में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

शव को उठा कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नवगछिया और भागलपुर को जोड़ने वाले विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ को जगतपुर पेट्रोल पंप के पास जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस और एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे. काफी समझाने और एसडीपीओ दिलीप कुमार की ओर से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. जाम के कारण विक्रमशिला सेतु पहुंच पर करीबन 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा.

मृतक की पहचान जगतपुर निवासी जयकृष्ण यादव के 23 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों का कहना है कि मृतक सुजीत कुमार की हत्या मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने कर दी. सुजीत अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं सुजीत के परिजन हत्या के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. परिजनों के अनुसार 15 दिन पहले सुजीत से मछली पकड़ने को लेकर कुछ लोगों के साथ बहस हुई थी. बहस के दौरान फायरिंग करते हुए वे लोग मौके से फरार हो गये थे. हत्या के पीछे एक यह भी कारण माना जा रहा है.

सुजीत की भाभी ने बताया कि सुजीत अक्सर अपने बासा पर ही रहता था और वहां अपने मवेशियों की देखभाल करता था. देर रात तक तब जब वह रात का खाना खाने घर नहीं आया तो घर वालों को शक हुआ. बासा पर पहुंचने वह वहां मौजूद नहीं था. वहां मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को पुलिस सुजीत के शव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले कर चली गई है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाया है. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुरः नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में मछली पकड़ने के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Naugachia) कर दी गयी. गोली लगने के बाद परिजनों को बिना जानकारी दिये युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस गश्ती दल नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर चली गयी.

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Crime News: नवगछिया में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

शव को उठा कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नवगछिया और भागलपुर को जोड़ने वाले विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ को जगतपुर पेट्रोल पंप के पास जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस और एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे. काफी समझाने और एसडीपीओ दिलीप कुमार की ओर से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. जाम के कारण विक्रमशिला सेतु पहुंच पर करीबन 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा.

मृतक की पहचान जगतपुर निवासी जयकृष्ण यादव के 23 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी है. परिजनों का कहना है कि मृतक सुजीत कुमार की हत्या मंगलवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने कर दी. सुजीत अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं सुजीत के परिजन हत्या के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे हैं. परिजनों के अनुसार 15 दिन पहले सुजीत से मछली पकड़ने को लेकर कुछ लोगों के साथ बहस हुई थी. बहस के दौरान फायरिंग करते हुए वे लोग मौके से फरार हो गये थे. हत्या के पीछे एक यह भी कारण माना जा रहा है.

सुजीत की भाभी ने बताया कि सुजीत अक्सर अपने बासा पर ही रहता था और वहां अपने मवेशियों की देखभाल करता था. देर रात तक तब जब वह रात का खाना खाने घर नहीं आया तो घर वालों को शक हुआ. बासा पर पहुंचने वह वहां मौजूद नहीं था. वहां मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को पुलिस सुजीत के शव को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले कर चली गई है. परबत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. हत्या के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाया है. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.