ETV Bharat / city

'मेरे बेटे को छोड़ दो..' लाचार मां गिड़गिड़ाती रही और लोग पीटते रहे - भागलपुर में युवक की बेरहमी से पीटाई

भागलपुर में युवक की बेरहमी से पीटाई की गई है. भागलपुर में आए दिन चोरी की घटनाओं में चोरों को पकड़ कर युवक की जमकर पिटाई कर दी जाती है. न प्रशासन को इसका पता किया जाता है ना ही चोर के परिजनों को खाना और कचहरी खुद वहां के युवक बन जाते हैं .

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:29 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक युवक की पिटाई (youth beaten brutally In Bhagalpur) का मामला सामने आया है. तार चोरी के आरोप में युवक का हाथ-पैर बांधकर मां के सामने पीटा गया है. वहीं मां बचाने की गुहार लगाती रही "मेरे बेटे को छोड़ दो" अब ऐसी गलती नहीं करेगा लाचार मां गिड़गिड़ाती रही फिर भी युवकों ने ग्रील गेट में बांधकर लड़के को पीटता रहा. दरअसल मामला भागलपुर जिला के लाल मठिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है. वही मामले को लेकर ललमटिया थाना पुलिस बेखबर है. हालांकि मामले को लेकर किसी ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया है.




अपडेट जारी है...



भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक युवक की पिटाई (youth beaten brutally In Bhagalpur) का मामला सामने आया है. तार चोरी के आरोप में युवक का हाथ-पैर बांधकर मां के सामने पीटा गया है. वहीं मां बचाने की गुहार लगाती रही "मेरे बेटे को छोड़ दो" अब ऐसी गलती नहीं करेगा लाचार मां गिड़गिड़ाती रही फिर भी युवकों ने ग्रील गेट में बांधकर लड़के को पीटता रहा. दरअसल मामला भागलपुर जिला के लाल मठिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का है. वही मामले को लेकर ललमटिया थाना पुलिस बेखबर है. हालांकि मामले को लेकर किसी ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया है.




अपडेट जारी है...



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.