भागलपुर: जिले के मधुसूदनपुर ओ.पी क्षेत्र के रामपुर खुर्द पंचायत के सरपंच पप्पू कुमार तांती से फोन पर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी गई. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. इस घटना के बाद से सरपंच के पूरे परिवार में दहशत का माहौल है.
रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी
सरपंच पप्पू कुमार ने बताया कि जब वह मुसहरी गांव से पंचायत कर लौट रहे थे, तभी उसी पंचायत के महमदपुर निवासी प्रवेश कुमार ने गाड़ी रोक कर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर सरपंच और उनके पुत्र को गोली मार देने की धमकी भी दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में सरपंच ने आरोपी युवक के खिलाफ मधुसूदनपुर ओ.पी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. थाना अध्य्क्ष ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सरपंच ने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है.
यह भी पढ़ें- नक्सलियों से मुठभेड़ में 4 पुलिस जवान शहीद, सर्च ऑपरेशन कर धरपकड़ जारी