ETV Bharat / city

प्रदुषण मुक्त शहर बनाने के लिए चला छापेमारी अभियान, वसूला गया जुर्माना - पॉलिथीन

इस छापेमारी के बाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. दिनभर चले इस अभियान में दर्जनों दुकानदारो के पास से पॉलिथीन बरामद की गई.

छापेमारी
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 6:00 PM IST

भागलपुर: पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने और प्रदुषण नियंत्रण के लिए भागलपुर के सुल्तानगंज में छापेमारी अभियान चलाया गया. अधिकारियों द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत अलग-अलग टीम बनाकर फुटकर दुकानों से लेकर थोक दुकानों पर छापेमारी कर पॉलिथीन बरामद की गई.

इस दौरान शहर के किराना दुकान, मिठाई दुकान, सब्जी दुकानों समेत थोक विक्रेताओं पर भी शिकंजा कसा गया. उन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया जहां से पॉलिथीन बरामद की गई. इस छापेमारी के बाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. दिनभर चले इस अभियान में दर्जनों दुकानदारो के पास से पॉलिथीन बरामद की गई.

अलग-अलग टीम बनाकर की गई छापेमारी

पर्यावरण के लिए जरूरी
कार्यपालक अधिकारी सुमित्रा नदंन ने बताया कि शहर को प्रदुषण मुक्त करने को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है. हम अपेक्षा करते हैं शहरवाशी इस अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन की मदद करेगें. शहर पॉलिथीन मुक्त होगा तो प्रदुषण पर भी रोक लगेगी. ताकि हम एक स्वस्थ वातावरण में रह सकें. इस अभियान में अंचलाधिकारी शशिकांत कुमार, नगर परिषद् कार्यपालक अधिकारी सुमित्रा नदंन समेत कई अधिकारी शामिल थे.

भागलपुर: पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने और प्रदुषण नियंत्रण के लिए भागलपुर के सुल्तानगंज में छापेमारी अभियान चलाया गया. अधिकारियों द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत अलग-अलग टीम बनाकर फुटकर दुकानों से लेकर थोक दुकानों पर छापेमारी कर पॉलिथीन बरामद की गई.

इस दौरान शहर के किराना दुकान, मिठाई दुकान, सब्जी दुकानों समेत थोक विक्रेताओं पर भी शिकंजा कसा गया. उन दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया जहां से पॉलिथीन बरामद की गई. इस छापेमारी के बाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया. दिनभर चले इस अभियान में दर्जनों दुकानदारो के पास से पॉलिथीन बरामद की गई.

अलग-अलग टीम बनाकर की गई छापेमारी

पर्यावरण के लिए जरूरी
कार्यपालक अधिकारी सुमित्रा नदंन ने बताया कि शहर को प्रदुषण मुक्त करने को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है. हम अपेक्षा करते हैं शहरवाशी इस अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन की मदद करेगें. शहर पॉलिथीन मुक्त होगा तो प्रदुषण पर भी रोक लगेगी. ताकि हम एक स्वस्थ वातावरण में रह सकें. इस अभियान में अंचलाधिकारी शशिकांत कुमार, नगर परिषद् कार्यपालक अधिकारी सुमित्रा नदंन समेत कई अधिकारी शामिल थे.

Intro:एकंर - भागलपुर जिले के सुल्तानगंज शहर में शनिवार को जिले से अधिकारीयो ने अलग अलग टीम बना कर पोलीथीन मुक्त शहर बनाने और प्रदुषण के नियंत्रण को लेकर छापेमारी अभियान चलाया । छापेमारी में अंचलाधिकारी शशिकांत कुमार , नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नदंन समेत कई पदाधिकारी अलग अलग टीम बनाकर शहर कि किराना दुकान, मिठाई दुकान, सब्जी दुकान आदि सभी दुकानो में छापेमारी किया । छापेमारी में वैसे दुकानो पर जुर्माना किया गया जहाॅ से पोलीथीन बरामद हुआ । इस छापेमारी से जहाॅ थोक दुकादारो में हड़कंप मच गई वही खुदरा दुकान में हड़कंप की स्थिति बन गई । दिनभर चले इस अभियान में दर्जनो दुकानदारो के पास से पोलीथीन बरामद किया गया जिससे बतौर जुर्माना की वसुली की गई । कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नदंन ने बताया कि शहर को प्रदुषण मुक्त करने को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है हम अपेक्षा करते है शहरवाशी इस अभियान को सफल बनाने में जिला प्रशासन का मदद करेगें । जिससे की हमारा शहर पोलीथीन मुक्त होने के बाद प्रदुषण पर भी रोक लगाया जा सके । ताकि हम एक स्वस्थ वातावरण में रहकर होने वाले कुप्रभाव और बिमारीयो से बचा जा सके । Body:जिला प्रशासन की इस प्रयास और कारवाई को लेकर आम जन खुश तो कारोबारी हो रहे है नराजConclusion:पोलीथीन का उपयोग कही ना कही एक स्वच्छता अभियान में एक बडी बाधा थी जिसके बंद होने से एक अच्छा वातावरण और स्वच्छता की ओर बढता ये कदम बहुत ही सारहनीय है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.