ETV Bharat / city

VIDEO: 'ले चलीं घुमावे बुलेट पर जीजा'.. सुनते ही होश खो बैठे JDU विधायक गोपाल मंडल, नाचकर लूट ली महफिल - etv bihar news

भागलपुर में गोपाल मंडल नें एक फिर मदमस्त (New Dance Video of Gopal Mandal Viral) अंदाज में डांस कर अपने डांस टैलेंट का परिचय दिया है. रिसेप्शन पार्टी में बार-बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो

गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल
गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल
author img

By

Published : May 14, 2022, 9:20 PM IST

भागलपुर: जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) नाम तो आपने सुना ही होगा. बताने की जरूरत नहीं है कि ये कौन है. वैसे तो ये विधायक हैं, इनका काम जनता की सेवा करना है लेकिन ये अपने काम के इतर शादी और पार्टियों में डांस करने के लिए ज्यादा जाने जाते हैं. और इस बात की सच्चाई इनके बहुत सारे वायरल वीडिय खुद बा खुद बयां कर देती है. इनके डांस सेंसेन का ताजा वीडियो रिसेप्शन पार्टी का है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Video: 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे गोपाल मंडल, ऐसे लचकाई कमर...

गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल: अपनी फूहड़ हरकतों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपनी मर्यादा और गरिमा को तार-तार करते हुए शादी समारोह में बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते और पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि विधायक जी सबौर के फतेहपुर गांव में एक रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे जहां गाना भी बज रहा था, और बार बालाओं का डांस भी चल रहा था, तो ठुमका लगाने में जदयू विधायक ने जरा भी देरी न की.

डांसर के साथ चिपके नजर आए गोपाल मंडल: वो फौरन स्टेज पर पहुंचे और बार-बालाओं का हाथ पकड़कर कभी उनका बाल सहलाकर, उन्हें फ्लाइंग किस देकर डांस करने लगे, अपने अतरंगी अंदाज में दिख रहे गोपाल मंडल नें माइक पकड़कर कुछ किस्से भी बताए. उन्होंने कहा कि और फिर लगातार एक के बाद एक हिंदी हो या भोजपुरी गाना सभी पर विधायक जी नें जमकर ठुमके लगाए, इस दौरान सैडकों लोगों ने उनके इस अंदाज को अपने कैमरे में कैद भी किया.

'जब संगीत बजता है तो मैं बेकाबू हो जाता हूं और थिरकने लगता हूं. पिछले दिनों हमको मुख्यमंत्री जी ने भी कॉल किया था, वो पूछे आप नाचते क्यूं है? तो मैंने कहा कलाकार को नाचने से कोई नही रोक पाता.' - गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

ये भी पढ़ें- ट्रेन में बनियान-अंडरवियर में घूमते रहे नीतीश के विधायक, बाद में दी सफाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) नाम तो आपने सुना ही होगा. बताने की जरूरत नहीं है कि ये कौन है. वैसे तो ये विधायक हैं, इनका काम जनता की सेवा करना है लेकिन ये अपने काम के इतर शादी और पार्टियों में डांस करने के लिए ज्यादा जाने जाते हैं. और इस बात की सच्चाई इनके बहुत सारे वायरल वीडिय खुद बा खुद बयां कर देती है. इनके डांस सेंसेन का ताजा वीडियो रिसेप्शन पार्टी का है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Video: 'दिल्ली वाली गर्लफ्रैंड' गाने पर कुर्ता उठाकर नाचे गोपाल मंडल, ऐसे लचकाई कमर...

गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल: अपनी फूहड़ हरकतों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपनी मर्यादा और गरिमा को तार-तार करते हुए शादी समारोह में बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते और पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि विधायक जी सबौर के फतेहपुर गांव में एक रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे थे जहां गाना भी बज रहा था, और बार बालाओं का डांस भी चल रहा था, तो ठुमका लगाने में जदयू विधायक ने जरा भी देरी न की.

डांसर के साथ चिपके नजर आए गोपाल मंडल: वो फौरन स्टेज पर पहुंचे और बार-बालाओं का हाथ पकड़कर कभी उनका बाल सहलाकर, उन्हें फ्लाइंग किस देकर डांस करने लगे, अपने अतरंगी अंदाज में दिख रहे गोपाल मंडल नें माइक पकड़कर कुछ किस्से भी बताए. उन्होंने कहा कि और फिर लगातार एक के बाद एक हिंदी हो या भोजपुरी गाना सभी पर विधायक जी नें जमकर ठुमके लगाए, इस दौरान सैडकों लोगों ने उनके इस अंदाज को अपने कैमरे में कैद भी किया.

'जब संगीत बजता है तो मैं बेकाबू हो जाता हूं और थिरकने लगता हूं. पिछले दिनों हमको मुख्यमंत्री जी ने भी कॉल किया था, वो पूछे आप नाचते क्यूं है? तो मैंने कहा कलाकार को नाचने से कोई नही रोक पाता.' - गोपाल मंडल, जेडीयू विधायक

ये भी पढ़ें- ट्रेन में बनियान-अंडरवियर में घूमते रहे नीतीश के विधायक, बाद में दी सफाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.