भागलपुरः बिहार में बाढ़ (Flood In Bihar) का कहर जारी है. बाढ़ रोज नए इलाकों को अपनी जद में ले रहा है. इसी कड़ी में सबौर-लैलख (sabour-lailakh) के बीच रेल पुल-144 A भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. गंगा नदी (Ganga River) का पानी पुल के गार्डर को छूने लगा है. एहतियात के तौर पर भागलपुर-कहलगांव रेलखंड पर अप-डाउन में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Bhagalpur Flood: कई गांवों में बढ़ा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत
सबौर-लैलख के बीच रेल पुल बाढ़ से प्रभावित होने से अब जमालपुर से लेकर कहलगांव तक रेलखंड ठप हो गया है. भागलपुर-जमालपुर रेलखंड बंद रहने से मंगलवार को चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
बरियापुर-रतनपुर के बीच किमी 347-9 पर स्थित आर्क पुल और अकबरनगर-सुलतानगंज के बीच महेशी रेल पुल पहले से बाढ़ की चपेट में है, जिससे भागलपुर-जमालपुर रेलखंड तीन दिनों से बंद है.
पूर्व रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रद्द ट्रेनों में 03235/03236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, 03409 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी, 03406/03405 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर, 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज स्पेशल पैसेंजर, 05416/05415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर व 03241 बांका राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं.
बाढ़ के प्रभाव के कारण हावड़ा से आने वाली सुपर एक्सप्रेस भागलपुर तक रही और यहीं से हावड़ा के लिए रवाना हुई. दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी जमालपुर तक आयी और यह ट्रेन जमालपुर से ही खुलेगी. गरीब रथ भी जमालपुर तक रहेगी और जमालपुर से ही आनंद विहार टर्मिनल के लिए चलेगी.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर: घरों में बह रहा 10 फीट पानी, फिर भी जान जोखिम में डालकर डटे हैं बाढ़ पीड़ित
बाढ़ से विक्रमशिला व दादर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. मंगलवार ये दोनों ट्रेन बांका-जसीडीह-झाझा होकर भागलपुर से चलेगी. भागलपुर के रास्ते मालदा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन (04403) का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. यह ट्रेन मंगलवार को कटिहार-बरौनी-पटना के रास्ते चलेगी.
वनांचल व सुपर एक्सप्रेस को भागलपुर-दुमका के बीच डीजल इंजन से चलायी जायेगी. डीजल इंजन को दुमका में अलग किया जायेगा और रांची और हावड़ा से आने के क्रम में वनांचल व सुपर एक्सप्रेस दुमका से भागलपुर तक डीजल इंजन लगकर आयेगी. विक्रशिला एक्सप्रेस झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते आयेगी.