ETV Bharat / city

स्पिनिंग मिल स्क्रैप की नीलामी की राशि जमा नहीं, अब 5 को नए सिरे से लगेगी बोली - Bhagalpur Top News

भागलपुर (Bhagalpur) में बंद पड़ी को-ऑपरेटिव सूत मिल की बेकार पड़ी मशीनों के स्क्रैप की नीलामी अब नए सिरे से 5 अगस्त को होगी. इसके लिए उद्योग विभाग ने नए सिरे से आपातकालीन टेंडर जारी किया गया है. नीलामी की बोली राशि जमा नहीं कराने के चलते पुराने टेंडर को रद्द कर दिया गया है.

raw
raw
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 1:18 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में सालों से बंद पड़ी को-ऑपरेटिव सूत मिल (स्पिनिंग मिल) (Co-Operative Spinning Mill) की बेकार मशीनों के स्क्रैप की नीलामी (Machines Scrap Auction) अब नए सिरे से होगी. नीलामी की बोली राशि जमा नहीं करने पर टेंडर को रद्द कर दिया गया है. उद्योग विभाग द्वारा नए सिरे से आपातकालीन टेंडर जारी किया गया है. इस प्रक्रिया के तहत नीलामी की बोली लगाने के लिए 5 अगस्त की तिथि तय है.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur News : मेंटनेंस के अभाव में नहीं खुला बीयर बांध का गेट, खेतों में लगे धान का बिचड़े बर्बाद

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में बोली लगाने की प्रक्रिया पूरी होगी. सर्वाधिक बोली लगाने वाले नीलामी स्क्रैप की खरीद करेंगे. नीलामी के लिए न्यूनतम राशि 60 लाख रुपये है. नीलामी में भाग लेने वाले को 10% राशि जमा करनी होगी तभी इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.
बता दें कि इससे पहले 25 जून को नीलामी की प्रक्रिया हुई थी. इसमें मोकामा के बोलीदाता प्रणब कुमार ने सर्वाधिक 83 लाख 1 हजार रुपये की बोली लगाई थी. उन्होंने जमानत राशि 50 हजार रुपये जमा कराये थे. शेष राशि 8 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया था लेकिन उन्होंने जमा नहीं कराया. इसके कारण उद्योग विभाग ने 50 रुपये जब्त कर लिये हैं.

देखें वीडियो

उद्योग विभाग (Industry Department Bihar) के महाप्रबंधक राम चरण राम ने बताया कि 25 जुलाई को नीलामी की प्रक्रिया अपनाई गई थी. उसमें जमानत राशि काफी कम थी. इसलिए 20-25 लोगों ने हिस्सा लिया था और काफी हंगामा मचाया था. नीलामी में मोकामा के प्रणब कुमार ने सबसे अधिक 83 लाख रुपये की बोली लगाई थी.

उन्होंने जमानत राशि 50000 जमा कराये थे लेकिन राशि जमा कराने के लिए कहा तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया और स्क्रैप का उठाव भी नहीं किया. इसलिए उनकी जमानत राशि को जब्त करते हुए फिर से नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. लेकिन इस बार वैल्यू का 10% राशि बोली लगाने वाले लोगों को जमा कराना पड़ेगा, तभी वे नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

बता दें कि सूत मिल 23 एकड़ में है. इसकी 8 एकड़ जमीन सीपेट कॉलेज दी गयी है. शेष 15 एकड़ जमीन अब बियाडा को सौंपी जाएगी. यह मील 2010 से बंद है. अब सूत मिल की जमीन पर प्लास्टिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी. राज्य सरकार से उद्योग विभाग को निर्देश मिला है कि सूत मिल के भवन को खाली कर जल्द से जल्द सीपेट को उपलब्ध कराया जाए.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में सालों से बंद पड़ी को-ऑपरेटिव सूत मिल (स्पिनिंग मिल) (Co-Operative Spinning Mill) की बेकार मशीनों के स्क्रैप की नीलामी (Machines Scrap Auction) अब नए सिरे से होगी. नीलामी की बोली राशि जमा नहीं करने पर टेंडर को रद्द कर दिया गया है. उद्योग विभाग द्वारा नए सिरे से आपातकालीन टेंडर जारी किया गया है. इस प्रक्रिया के तहत नीलामी की बोली लगाने के लिए 5 अगस्त की तिथि तय है.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur News : मेंटनेंस के अभाव में नहीं खुला बीयर बांध का गेट, खेतों में लगे धान का बिचड़े बर्बाद

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक की अध्यक्षता में बोली लगाने की प्रक्रिया पूरी होगी. सर्वाधिक बोली लगाने वाले नीलामी स्क्रैप की खरीद करेंगे. नीलामी के लिए न्यूनतम राशि 60 लाख रुपये है. नीलामी में भाग लेने वाले को 10% राशि जमा करनी होगी तभी इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.
बता दें कि इससे पहले 25 जून को नीलामी की प्रक्रिया हुई थी. इसमें मोकामा के बोलीदाता प्रणब कुमार ने सर्वाधिक 83 लाख 1 हजार रुपये की बोली लगाई थी. उन्होंने जमानत राशि 50 हजार रुपये जमा कराये थे. शेष राशि 8 जुलाई तक जमा करने का निर्देश दिया था लेकिन उन्होंने जमा नहीं कराया. इसके कारण उद्योग विभाग ने 50 रुपये जब्त कर लिये हैं.

देखें वीडियो

उद्योग विभाग (Industry Department Bihar) के महाप्रबंधक राम चरण राम ने बताया कि 25 जुलाई को नीलामी की प्रक्रिया अपनाई गई थी. उसमें जमानत राशि काफी कम थी. इसलिए 20-25 लोगों ने हिस्सा लिया था और काफी हंगामा मचाया था. नीलामी में मोकामा के प्रणब कुमार ने सबसे अधिक 83 लाख रुपये की बोली लगाई थी.

उन्होंने जमानत राशि 50000 जमा कराये थे लेकिन राशि जमा कराने के लिए कहा तो उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया और स्क्रैप का उठाव भी नहीं किया. इसलिए उनकी जमानत राशि को जब्त करते हुए फिर से नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. लेकिन इस बार वैल्यू का 10% राशि बोली लगाने वाले लोगों को जमा कराना पड़ेगा, तभी वे नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे.

बता दें कि सूत मिल 23 एकड़ में है. इसकी 8 एकड़ जमीन सीपेट कॉलेज दी गयी है. शेष 15 एकड़ जमीन अब बियाडा को सौंपी जाएगी. यह मील 2010 से बंद है. अब सूत मिल की जमीन पर प्लास्टिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी. राज्य सरकार से उद्योग विभाग को निर्देश मिला है कि सूत मिल के भवन को खाली कर जल्द से जल्द सीपेट को उपलब्ध कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.