ETV Bharat / city

सिवान जेल से अयूब खान भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट, 3 युवकों के अपहरण और हत्या का है आरोपी - अयूब खान को शुक्रवार देर रात भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट

सिवान जिले के चर्चित खान ब्रदर्स के बड़े भाई अयूब खान को गुरुवार देर रात भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट (Ayub Khan Shifted Bhagalpur Central Jail) कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विधि व्यवस्था को ध्यान मे रख कर अयूब खान को भागलपुर भेजा गया है. अयूब के शिफ्टिंग के बारे में सिवान मंडल कारा के जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने पुष्टि की है. पढ़ें पूरी खबर.

Ayub Khan
Ayub Khan
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 11:04 AM IST

सिवानः बिहार के सिवान जिले के चर्चित खान ब्रदर्स के बडे भाई अयूब खान को गुरुवार देर रात भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट (Ayub Khan Shifted Bhagalpur Central Jail From Siwan Jail) कर दिया गया. अयूब खान तीन युवकों के अपहरण कर हत्या के मामले में सिवान जेल मे बंद था. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा और विधि व्यवस्था को ध्यान में रख कर अयूब को भागलपुर सेंट्रल जेल मे शिफ्ट किया गया है. सिवान मंडल कारा के जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने अयूब खान को भागलपुर जेल भेजे जाने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर जेल प्रशासन ने शुरू की ई-मुलाकात, अब कैदियों से घर बैठे बात करेंगे परिजन

अयूब खान भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट

अयूब खान को सिवान मंडलकारा से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने का कार्य बिल्कुल गोपनीय तरीके से किया गया. आमजन तो दूर जेल के बंदियों को भी शिफ्ट भनक तक नहीं लगी. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे भागलपुर केंद्रीय कारा पहुंचा दिया गया.


सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी अयूब खान पर तीन युवकों का अपहरण कर फिल्मी स्टाइल में उनकी हत्या का मामल चल रहा है. मामले में विशाल सिंह, प्रमेन्द्र यादव और अंशू सिंह के शवों के बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चल सका है. मामले में सिवान नगर थाने मे एफआईआर दर्ज है.

अयूब खान को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू इयर पार्टी मना कर लौटते क्रम मे गिरफ्तार किया था. उसके बाद अयूब खान को सिवान के मंडलकारा में बंद रखा गया है. पुलिस के अनुसार चर्चित खान ब्रदर्स के अयूब खान पर सिवान सहित कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस महकमे के वरीय अधिकारियों के अनुसार, विधि व्यवस्था को ध्यान में रखकर अयूब खान को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. भागलपुर जेल सुरक्षा के लिहाज से काफी सेफ माना जाता है. कुछ साल पहले सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को भी कुछ समय के लिए रखा गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भागलपुर सेंट्रल में बंद होना एक प्रकार से काला पानी की सजा के बराबर है.


ये भी पढ़ें- बिहार : भागलपुर जेल में कैदियों ने बनाई खुद की आर्केस्ट्रा टीम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सिवानः बिहार के सिवान जिले के चर्चित खान ब्रदर्स के बडे भाई अयूब खान को गुरुवार देर रात भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट (Ayub Khan Shifted Bhagalpur Central Jail From Siwan Jail) कर दिया गया. अयूब खान तीन युवकों के अपहरण कर हत्या के मामले में सिवान जेल मे बंद था. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा और विधि व्यवस्था को ध्यान में रख कर अयूब को भागलपुर सेंट्रल जेल मे शिफ्ट किया गया है. सिवान मंडल कारा के जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने अयूब खान को भागलपुर जेल भेजे जाने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर जेल प्रशासन ने शुरू की ई-मुलाकात, अब कैदियों से घर बैठे बात करेंगे परिजन

अयूब खान भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट

अयूब खान को सिवान मंडलकारा से भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने का कार्य बिल्कुल गोपनीय तरीके से किया गया. आमजन तो दूर जेल के बंदियों को भी शिफ्ट भनक तक नहीं लगी. कड़ी सुरक्षा के बीच उसे भागलपुर केंद्रीय कारा पहुंचा दिया गया.


सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी अयूब खान पर तीन युवकों का अपहरण कर फिल्मी स्टाइल में उनकी हत्या का मामल चल रहा है. मामले में विशाल सिंह, प्रमेन्द्र यादव और अंशू सिंह के शवों के बारे में अभी तक कुछ नहीं पता चल सका है. मामले में सिवान नगर थाने मे एफआईआर दर्ज है.

अयूब खान को एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर न्यू इयर पार्टी मना कर लौटते क्रम मे गिरफ्तार किया था. उसके बाद अयूब खान को सिवान के मंडलकारा में बंद रखा गया है. पुलिस के अनुसार चर्चित खान ब्रदर्स के अयूब खान पर सिवान सहित कई राज्यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस महकमे के वरीय अधिकारियों के अनुसार, विधि व्यवस्था को ध्यान में रखकर अयूब खान को भागलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. भागलपुर जेल सुरक्षा के लिहाज से काफी सेफ माना जाता है. कुछ साल पहले सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को भी कुछ समय के लिए रखा गया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भागलपुर सेंट्रल में बंद होना एक प्रकार से काला पानी की सजा के बराबर है.


ये भी पढ़ें- बिहार : भागलपुर जेल में कैदियों ने बनाई खुद की आर्केस्ट्रा टीम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.