ETV Bharat / city

भागलपुर में जहरीली शराब से मौत के बाद झारखंड के सीमावर्ती जिले में बड़ी कार्रवाई, कई सामान जब्त

author img

By

Published : Mar 28, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 4:50 PM IST

भागलपुर में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई काफी तेज हो गयी है. इसे लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. इस दौरान शराब बनाने में उपयोग होने वाले सामानों की भारी मात्रा में बरामदगी की गयी है. इसके साथ झारखंड के सीमावर्ती जिले में पुलिस कार्रवाई कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

bhagalpur
bhagalpur

भागलपुर: भागलपुर में जहरीली शराब मौत (Poisonous liquor death in Bhagalpur) के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिले में भी जहरीली शराब बनाने वाले कारोबारियों पर भी कार्रवाई (Police action regarding poisonous liquor in Bhagalpur) की जा रही है. भागलपुर के डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गोड्डा जिले में छापेमारी कर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को बरामद किया. भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने इस आशय की जानकारी दी.




एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने रात में बांका जिला में छापेमारी कर 3 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफियाओं ने बताया कि वे भी हरियारी गांव, पोड़ैयाहाट, जिला गोड्डा से सामान लाते थे. उनकी निशानदेही पर हरियारी गांव में छापेमारी की गई. बताया जाता है कि शराब कारोबारियों ने वहां कई सामानों काे जला दिया. शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री का मुख्य सप्लायर धनंजय मंडल, उसका बेटा बासु मंडल, नवीन मंडल एवं अन्य अभियुक्तों के घर पर छापेमारी की गई. सभी अभियुक्त घर से फरार हो चुके हैं. नवीन मंडल के घर से बोतल शराब एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है.


ये भी पढ़ें: भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत.. 2 की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

गांव के 25 से 30 परिवार इस धंधे में लिप्त बताये जाते हैं. इसके अतिरिक्त लता गांव तथा पत्थर गांवां में भी इस प्रकार के कार्य होने की सूचना है. गोड्डा पुलिस के सहयोग से कार्रवाई जारी है. गोड्डा पुलिस से हर प्रकार की मदद मिल रही है. डीआईजी भागलपुर में लोदीपुर एसएचओ को किया निलंबित: वहीं, एक दिन पहले लोदीपुर थाना अंतर्गत चौधरी डीह में जहरीली शराब से हुई मौत और शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगा पाने को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए डीआईजी भागलपुर ने लोदीपुर के एसएचओ को निलंबित कर दिया.

वहीं, नाथनगर के विधायक अली अशरफ सिद्दीकी कहते हैं सरकार की मिलीभगत है. शराबबंदी नीतीश कुमार का खेल है और यह पूरी तरह से फेल है. हम लोग विधानसभा में भी इसे लेकर नारा लगा चुके हैं. भागलपुर जिले के डीएम कह रहे हैं कि सभी लोगों की मौत बीमारी से हो रही है जबकि लोग शराब पीकर मरे हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में जहरीली शराब से 2 और लोगों की मौत, अब तक 24 लोगों ने गंवाई जान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भागलपुर: भागलपुर में जहरीली शराब मौत (Poisonous liquor death in Bhagalpur) के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. साथ ही सीमावर्ती झारखंड के गोड्डा जिले में भी जहरीली शराब बनाने वाले कारोबारियों पर भी कार्रवाई (Police action regarding poisonous liquor in Bhagalpur) की जा रही है. भागलपुर के डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गोड्डा जिले में छापेमारी कर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को बरामद किया. भागलपुर के एसएसपी बाबूराम ने इस आशय की जानकारी दी.




एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने रात में बांका जिला में छापेमारी कर 3 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफियाओं ने बताया कि वे भी हरियारी गांव, पोड़ैयाहाट, जिला गोड्डा से सामान लाते थे. उनकी निशानदेही पर हरियारी गांव में छापेमारी की गई. बताया जाता है कि शराब कारोबारियों ने वहां कई सामानों काे जला दिया. शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री का मुख्य सप्लायर धनंजय मंडल, उसका बेटा बासु मंडल, नवीन मंडल एवं अन्य अभियुक्तों के घर पर छापेमारी की गई. सभी अभियुक्त घर से फरार हो चुके हैं. नवीन मंडल के घर से बोतल शराब एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है.


ये भी पढ़ें: भागलपुर में युवक की संदिग्ध मौत.. 2 की हालत गंभीर, जहरीली शराब पीने की आशंका

गांव के 25 से 30 परिवार इस धंधे में लिप्त बताये जाते हैं. इसके अतिरिक्त लता गांव तथा पत्थर गांवां में भी इस प्रकार के कार्य होने की सूचना है. गोड्डा पुलिस के सहयोग से कार्रवाई जारी है. गोड्डा पुलिस से हर प्रकार की मदद मिल रही है. डीआईजी भागलपुर में लोदीपुर एसएचओ को किया निलंबित: वहीं, एक दिन पहले लोदीपुर थाना अंतर्गत चौधरी डीह में जहरीली शराब से हुई मौत और शराब की बिक्री पर रोक नहीं लगा पाने को लेकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए डीआईजी भागलपुर ने लोदीपुर के एसएचओ को निलंबित कर दिया.

वहीं, नाथनगर के विधायक अली अशरफ सिद्दीकी कहते हैं सरकार की मिलीभगत है. शराबबंदी नीतीश कुमार का खेल है और यह पूरी तरह से फेल है. हम लोग विधानसभा में भी इसे लेकर नारा लगा चुके हैं. भागलपुर जिले के डीएम कह रहे हैं कि सभी लोगों की मौत बीमारी से हो रही है जबकि लोग शराब पीकर मरे हैं.

ये भी पढ़ें: भागलपुर में जहरीली शराब से 2 और लोगों की मौत, अब तक 24 लोगों ने गंवाई जान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 28, 2022, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.