बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय जिले में नौकरी के नाम पर ठगी (Youth Arrested In Begusarai For Cheating Money For Job) का धंधा जारी है. आये दिन पुलिस के पास नौकरी के नाम पर ठगी की शिकायतें पहुंच रही है. कई बार मामला मारपीट तक पहुंच जा रहा है. ताजा मामला बेगूसराय में फर्टिलाइजर कंपनी में नौकरी के नाम ठगी से जुड़ा है. पीड़ित युवक ने आरोपी को पकड़ कर नगर थाने के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पढ़ें-पटना: CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार, DGP, SP, और IGIMS का स्टाम्प बरामद
3 महीने से कर रहा था परेशानः बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अक्षर यादव को किशोर पासवान नामक युवक ने बरौनी फर्टिलाइजर में गार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के तौर पर 21 हजार रुपया लिया था. 3 माह से नौकरी दे रहा था और ना रुपया वापस कर रहा था. आज अक्षर यादव ने चालक की नौकरी के नाम पर उसे बुलाया. अक्षर यादव ने उसे पकड़ लिया और उसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक किशोर पासवान को हिरासत में लेकर थाना ले गई है.
''बरौनी फर्टिलाइजर कंपनी में प्राइवेट गार्ड की नौकरी के नाम पर इस युवक ने 21 हजार रुपया ठग लिया था. न तो नौकरी दे रहा था, न ही पैसा वापस करने के लिए तैयार था. काफी प्रयास के बाद युवक आज मुझसे मिलने आया था. इसक बाद इसे नगर थाना को हवाले कर दिया.'' - अक्षर यादव, पीड़ित युवक
पढ़ें- बेगूसराय में नौकरी के नाम पर 15 लाख की ठगी, एसपी ने दिया एफआईआर करने का आदेश
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP