ETV Bharat / city

Vigilance Raid In Begusarai: 2.17 करोड़ अवैध संपत्ति के मामले में ADSO नवीन कुमार के आवास पर छापा - ईटीवी बिहार

2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार (Samastipur ADSO Naveen Kumar) के राज्य भर के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की छापेमारी जारी है. पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम ने सुबह ही बेगूसराय स्थित विश्वनाथ सिंह मोहल्ला में उनके आवास को 10 घंटे तक खंगाला. इस दौरान निवेश के कई कागजात मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर

Vigilance Raid In Begusarai
Vigilance Raid In Begusarai
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 7:44 PM IST

बेगूसरायः बिहार में विशेष निगरानी इकाई की टीम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में 2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार (Vigilance Raid raid at Samastipur Assistant District Supply Officer) के राज्य भर के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) की छापेमारी जारी है. निगरानी की टीम ने बेगूसराय स्थित विश्वनाथ सिंह मोहल्ला में उनके आवास को अपने कब्जे में ले लिया है. टीम ने 10 घंटे तक छापेमारी की है. इसमें निवेश के कई दस्तावेज मिले हैं.

ये भी पढ़ें: राजगीर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के ठिकानों पर निगरानी का छापा

15 प्लाट जमीन और 2 व्यावसायिक भवन के दस्तावेज मिलेः समस्तीपुर में पदस्थापित सहायक आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के बेगूसराय के विश्वनाथ नगर स्थित आवास पर 10 घंटे छापेमारी में विजलेंस की टीम को निवेश से संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी विपिन बिहारी ने छापेमारी के बाद कि बेगूसराय में उनके आवास से 15 प्लाट जमीन के दस्तावेज, दो लाख नकद, ढाई लाख के जेवरात, दो व्यावसायिक भवन जिसमें एक कोलकात्ता में है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी विपिन बिहारी ने आगे बताया कि 118 प्रतिशत डीए के मामले में निगरानी की टीम की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है. निगरानी थाना में नवीन कुमार के खिलाफ करीबन 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार 766 रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामला दर्ज है.

निगरानी एडीजी नैयर हसनैन खान ने दी मामले की जानकारीः विशेष निगरानी कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद से विशेष निगरानी इकाई की जा छापेमारी की जा रही है. इसके तहत समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के सरकारी आवास और कार्यालय के अलावा बेगूसराय स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है. विशेष निगरानी विभाग के एडीजी नैयर हसनैन खान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

एडीएसओ नवीन कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोपः एडीजी नैयर हसनैन खान ने आगे बताया कि विशेष निगरानी कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने उनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू कर दिया था. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद शुक्रवार की सुबह से ही निगरानी की टीम राज्य भर में उनके कई ठिकानों पर ठापेमारी कर रही है. इससे पहले उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा किया गया.

ये भी पढ़ें: Vigilance Raid at Samastipur: सरायरंजन थाना के जमादार उमेश सिंह 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसरायः बिहार में विशेष निगरानी इकाई की टीम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में 2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार (Vigilance Raid raid at Samastipur Assistant District Supply Officer) के राज्य भर के कई ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई (Special Vigilance Unit) की छापेमारी जारी है. निगरानी की टीम ने बेगूसराय स्थित विश्वनाथ सिंह मोहल्ला में उनके आवास को अपने कब्जे में ले लिया है. टीम ने 10 घंटे तक छापेमारी की है. इसमें निवेश के कई दस्तावेज मिले हैं.

ये भी पढ़ें: राजगीर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार सिंह के ठिकानों पर निगरानी का छापा

15 प्लाट जमीन और 2 व्यावसायिक भवन के दस्तावेज मिलेः समस्तीपुर में पदस्थापित सहायक आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के बेगूसराय के विश्वनाथ नगर स्थित आवास पर 10 घंटे छापेमारी में विजलेंस की टीम को निवेश से संबंधित कई दस्तावेज मिले हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी विपिन बिहारी ने छापेमारी के बाद कि बेगूसराय में उनके आवास से 15 प्लाट जमीन के दस्तावेज, दो लाख नकद, ढाई लाख के जेवरात, दो व्यावसायिक भवन जिसमें एक कोलकात्ता में है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के डीएसपी विपिन बिहारी ने आगे बताया कि 118 प्रतिशत डीए के मामले में निगरानी की टीम की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है. निगरानी थाना में नवीन कुमार के खिलाफ करीबन 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार 766 रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामला दर्ज है.

निगरानी एडीजी नैयर हसनैन खान ने दी मामले की जानकारीः विशेष निगरानी कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद से विशेष निगरानी इकाई की जा छापेमारी की जा रही है. इसके तहत समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के सरकारी आवास और कार्यालय के अलावा बेगूसराय स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है. विशेष निगरानी विभाग के एडीजी नैयर हसनैन खान की ओर से मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

एडीएसओ नवीन कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोपः एडीजी नैयर हसनैन खान ने आगे बताया कि विशेष निगरानी कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की जा रही है. समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार पर अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने उनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू कर दिया था. पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद शुक्रवार की सुबह से ही निगरानी की टीम राज्य भर में उनके कई ठिकानों पर ठापेमारी कर रही है. इससे पहले उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा किया गया.

ये भी पढ़ें: Vigilance Raid at Samastipur: सरायरंजन थाना के जमादार उमेश सिंह 30 हजार घूस लेते गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 4, 2022, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.