बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस मामले में जीत की घोषणा के घंटों बाद उस प्रत्याशी को हारा हुआ घोषित कर दिया गया. इस घोषणा के साथ ही जीती हुई महिला प्रत्याशी के समर्थकों ने जमकर हंगामा कर दिया. पुलिस ने लाठी चार्ज कर समर्थकों को खदेड़ दिया.
ये भी पढ़ें- गयाः पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना जारी, गाड़ियों के लिए बदले गए हैं रूट, जान लीजिए..
जीती हुई महिला प्रत्याशियों के समर्थकों की नाराजगी अब भी बरकरार है. घटना जीडी कॉलेज मतगणना केंद्र की है. डंडारी प्रखंड के आठ पंचयात की मतगणना का काम चल रहा था. इसी बीच जीतने वाला उम्मीदवार हार गया और हारने वाला उम्मीदवार कुछ मतों से जीत गया.
बताया जा रहा है कि जीत की घोषणा के बाद जहां मुखिया के समर्थक जश्न मना रहे थे और हारी हुई महिला प्रत्याशी अपने घर जा चुकी थी तभी अचानक हारी हुई महिला उम्मीदवार की जीत की घोषणा की गई और जीती हुई उम्मीदवार को मात्र कुछ वोट से हार की घोषणा की गई. डंडारी बीडीओ पर धांधली का आरोप लगाकर समर्थकों ने जम कर बबाल काटा.
ये भी पढ़ें- चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 3 घायल और 4 भेजे गये जेल
हंगामा देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. हंगामा और बढ़ गया. बताते चलें कि हार की घोषणा के बाद रंजू देवी के समर्थक जीडी कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठ गए. भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैें.
दरअसल, डंडारी प्रखंड के दक्षिणी कटरमाला पंचयात से रंजू देवी की जीत की घोषणा प्रशासन के द्वारा कर दी गई. रंजू देवी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी जबकि हारी हुई संजू देवी के समर्थकों के बीच मायूसी छाई रही और समर्थक अपने अपने घर वापस भी चले गए. हारी हुई संजू देवी भी अपने घर भी जा चुकी थीं.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दौरान हंगामा करने पर 52 के खिलाफ FIR दर्ज, 5 उपद्रवियों को भेजा गया जेल
रंजू देवी जीत का सर्टिफिकेट लेने के इंतजार में मतगणना केंद्र में बैठी रही तभी तकरीबन दो घंटे बाद रंजू देवी की हार और संजू देवी की जीत की घोषणा की गई जिसके बाद रंजू देवी के समर्थकों ने बवाल काटना शुरू कर दिया. इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच कहासुनी हुई. पुलिस ने लाठी चार्ज करते हुए समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
रंजू देवी के समर्थकों ने डंडारी बीडीओ पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कैमरे की देखरेख में रिकाउंटिंग की मांग कर रहे है. वहीं, इस संबंध में डीडीसी ने बताया कि लोगो की गलतफहमी के कारण ये घटना हुई हैं. मतगणना में किसी भी तरह का की धांधली का आरोप निराधार है. जो परिणाम आया है वो अधिकारियो, ऑब्जेरवर और एजेंट की देख रेख में हुआ है. दो वोट से संजू देवी विजयी हुईं हैं.
ये भी पढ़ें- जमुई के रतनपुर में दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक भिड़े, चार घायल
ये भी पढ़ें- मतगणना केंद्र पर मोबाइल ले जाने पर रोक, सिर्फ अधिकारी ही ले जा सकेंगे फोन