ETV Bharat / city

हिजाब विवाद पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'जिन्ना के DNA के लोग बच्चियों को भ्रमित कर खराब करना चाहते हैं देश का माहौल' - etv bihar

भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने कर्नाटक के हिजाब विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश किसी के कहने के हिसाब से नहीं चलेगा. देश, संविधान और कानून के हिसाब से चलेगा. भारत सांस्कृतिक धरोहर है. यह भारत अब कभी अफगानिस्तान और पाकिस्तान नहीं बनेगा. पढ़ें पूरी खबर.

भारत के पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह
भारत के पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 6:51 AM IST

बेगूसराय: कर्नाटक के हिजाब विवाद (Karnataka hijab controversy) पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान (Giriraj Singh statement on Hijab) दिया है. अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि यह देश किसी के कहने के हिसाब से नहीं चलेगा. देश, संविधान और कानून के हिसाब से चलेगा. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक देश, एक कानून लागू है. उसे सबको मानना होगा. जिन्ना के डीएनए के लोगों और गजवा-ए हिंद-मन में रखने वाले लोग चाहते कि छोटी-छोटी बच्चियों को दिग्भ्रमित करके देश का माहौल खराब कर दें. जिस प्रकार से सीएए के समय में माहौल खराब करने की कोशिश की गयी. अब यह साजिश की जा रही है.

भारत के पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत सांस्कृतिक धरोहर है. यह भारत अब कभी अफगानिस्तान और पाकिस्तान नहीं बनेगा. इस्लामिक स्टेट नहीं बनेगा. अगर कोई अपने दिमाग में यह बात रखता है तो वह याद रखे कि भारत दोबारा 1947 नहीं बनेगा. जब भी चुनाव का समय आता है तो यह कट्टरपंथी और वोट के सौदागर मोदी के खिलाफ साजिश करके ऐसा कुकृत्य करते हैं.

भारत के पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह

ये भी पढ़ें: Hijab Controversy: पटना में मुस्लिम महिलाओं ने जताया विरोध, कहा-'धार्मिक भावना भड़काने की हो रही कोशिश'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत स्कीम चलाया, गरीबों को देखा, देश में ढाई करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाया, लोगों को राशन दिया, उज्जवला दिया, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाया, तीन तलाक पर कड़ा कानून बनाया. इससे महिलाओं को लगा कि मोदी है तो मुमकिन है. उनका व्यवहार देख घबराए कट्टरपंथी वोट के सौदागरों ने मोदी के खिलाफ साजिश रची. सपा की एक नेत्री द्वारा हिजाब पर उंगली उठाने वालों की उंगली काटे जाने संबंधी बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह किसका क्या काट लेंगे, किसका क्या करेंगे, यह समय बताएगा.

ये भी पढ़ें: Karnataka hijab controversy : कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले लालू- गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है देश

बेगूसराय से सांसद ने कहा कि यह देश कानून से चलेगा, एक देश कानून, कॉमन सिविल कोड की अब जरूरत आ गई है. विद्यालय का कानून होता है. कोई मुसलमान कहे कि हिजाब पहनकर जाऊंगा, कोई कहे नमाज करूंगा, हिंदू कहे हवन करूंगा, जैन कहे कि मैं दिगंबर हूं, उसी वेष में जाऊंगा तो यह देश चलेगा? मजाक समझ लिया है? जब तक मोदी हैं, एक देश एक कानून ही रहेगा. किसी के कहने से क्या होगा, मोदी है तो मुमकिन है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: कर्नाटक के हिजाब विवाद (Karnataka hijab controversy) पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान (Giriraj Singh statement on Hijab) दिया है. अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि यह देश किसी के कहने के हिसाब से नहीं चलेगा. देश, संविधान और कानून के हिसाब से चलेगा. पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक देश, एक कानून लागू है. उसे सबको मानना होगा. जिन्ना के डीएनए के लोगों और गजवा-ए हिंद-मन में रखने वाले लोग चाहते कि छोटी-छोटी बच्चियों को दिग्भ्रमित करके देश का माहौल खराब कर दें. जिस प्रकार से सीएए के समय में माहौल खराब करने की कोशिश की गयी. अब यह साजिश की जा रही है.

भारत के पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत सांस्कृतिक धरोहर है. यह भारत अब कभी अफगानिस्तान और पाकिस्तान नहीं बनेगा. इस्लामिक स्टेट नहीं बनेगा. अगर कोई अपने दिमाग में यह बात रखता है तो वह याद रखे कि भारत दोबारा 1947 नहीं बनेगा. जब भी चुनाव का समय आता है तो यह कट्टरपंथी और वोट के सौदागर मोदी के खिलाफ साजिश करके ऐसा कुकृत्य करते हैं.

भारत के पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह

ये भी पढ़ें: Hijab Controversy: पटना में मुस्लिम महिलाओं ने जताया विरोध, कहा-'धार्मिक भावना भड़काने की हो रही कोशिश'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत स्कीम चलाया, गरीबों को देखा, देश में ढाई करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाया, लोगों को राशन दिया, उज्जवला दिया, लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाया, तीन तलाक पर कड़ा कानून बनाया. इससे महिलाओं को लगा कि मोदी है तो मुमकिन है. उनका व्यवहार देख घबराए कट्टरपंथी वोट के सौदागरों ने मोदी के खिलाफ साजिश रची. सपा की एक नेत्री द्वारा हिजाब पर उंगली उठाने वालों की उंगली काटे जाने संबंधी बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि वह किसका क्या काट लेंगे, किसका क्या करेंगे, यह समय बताएगा.

ये भी पढ़ें: Karnataka hijab controversy : कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले लालू- गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है देश

बेगूसराय से सांसद ने कहा कि यह देश कानून से चलेगा, एक देश कानून, कॉमन सिविल कोड की अब जरूरत आ गई है. विद्यालय का कानून होता है. कोई मुसलमान कहे कि हिजाब पहनकर जाऊंगा, कोई कहे नमाज करूंगा, हिंदू कहे हवन करूंगा, जैन कहे कि मैं दिगंबर हूं, उसी वेष में जाऊंगा तो यह देश चलेगा? मजाक समझ लिया है? जब तक मोदी हैं, एक देश एक कानून ही रहेगा. किसी के कहने से क्या होगा, मोदी है तो मुमकिन है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.