बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में दो अपराधियों को पकड़कर पिटाई (two Criminals Arrested In Begusarai) कर दी है. जिले के लाखो थाना क्षेत्र (Lakho Police Station Area) में रंगदारी मांगने आये दो अपराधियों को गांव वालों ने जबरदस्त धुनाई किया. जिसके बाद दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से घायल अपराधियों को छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया. जहां दोनों अपराधियों की स्थिति चिंताजनक है. मामला धबौली गांव का है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कई झोपड़ियां जलकर राख
रंगदारी मांगने पर पिटाई: स्थानीय लोगों के अनुसार जिले के धबौली गांव में एक दुकानदार से हथियार के बल पर रंगदारी मांगने गया हुआ था. स्थानीय लोगों ने देखा तो उन दोनों अपराधियों को चारों तरफ से घेर लिया और भीड़ ने उनलोगों को बेरहमी से लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से पीट दिया. इस मारपीट में दोनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना लाखों थाना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और भीड़ से दोनों युवक को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस मारपीट में अपराधी के हाथ में रखे हथियार से खुद अपराधी सोनू को दोनों हाथ में गोली लगी है.
ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई: घायल अपराधी की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र (Matihani Police Station) के रामदीरी गांव निवासी सोनू कुमार और भगवानपुर थाना क्षेत्र दहिया गांव निवासी शिवम कुमार के रूप में हुई है. इस पूरे मामले पर लाखो थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की धबौली के पास एक दवाई दुकान पर दोनों युवक हथियार के बल पर रंगदारी के पैसे लेने आये. इन लोगों की दुकानदार से पैसे को लेकर बहस हुई जिसके बाद दुकान पर मौजूद कर्मियों और दूकान के मालिक ने शोर मचाना शुरु कर दिया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग दुकान की ओर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़कर जबरदस्त धुनाई कर दी. इसी धुनाई में एक अपराधी के दोनों हाथ में गोली लग गई. फिलहाल पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: बेगूसराय में शार्ट सर्किट से लगी कई घरों में आग, लोगों ने भागकर बचायी अपनी जान
इस संबंध में लाखो सहायक थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि धबौली के पास गोलीबारी की घटना हुई है. उसके बाद मौके पर पहुंचे और दो लोगों को गंभीर रुप से घायल देखा. जिसे मौके से उठाकर सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है. पुलिस ने कहा कि घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वही विजय कुमार ने गोली मारे जाने के बात से इंकार करते हुए बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. वहीं, घायल सोनू कुमार ने घटना के संबंध में बताया कि पांच-सात लोगों ने पकड़कर पिटाई किया और उसके बाद गोली मारी है.
'धबौली के पास गोलीबारी की घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे और दो लोगों को गंभीर रुप से घायल देखकर उनलोगों को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये हैं. यहां पर डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.'- विजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी ,लाखो सहायक थाना