बेगूसराय : लोकसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं. जिले से महागठबंधन उम्मीदवार तनवीर हसन भी परंपरागत तरीके से खुद ही माईक थाम कर अपने प्रचार में लगे है. इसी दौरान उन्होंने एक खुलासा किया. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में साजिश के तहत उन्हें हराया गया.
विरोधियों पर बड़ा आरोप
राजद उम्मीदवार तनवीर हसन अपनी जीत के लिए जोर-शोर से जनसंवाद कार्यक्रम में लगे हैं. ग्रामीण इलाकों में जाकर वे लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने विरोधियों पर बड़ा आरोप लगाया.
साजिश के तहत हराया गया
तनवीर हसन ने कहा कि मैं बिहार का एकमात्र ऐसा नेता होऊंगा जो लगभग चार लाख से ज्यादा वोट लाकर भी हार गया. मैं तो पिछली बार ही जीत गया था लेकिन, कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने लोगों को गुमराह किया और बीजेपी को वोट दिलवाया जिस वजह से मैं हार गया.
बेगूसराय में मुकाबला दिलचस्प
बता दें कि बेगूसराय में मुकाबला दिलचस्प है. एनडीए और महागठबंधन अपने अपने स्तर से चुनाव जीतने की कवायद में जुट गए है. महागठबंधन की ओर से तनवीर हसन चुनावी मैदान में है तो एनडीए ने गिरिराज सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं सीपीआई के कन्हैया कुमार भी दांव लगा रहे है.
परंपरागत तरीके से कर रहे प्रचार
एक तरफ जहां कन्हैया कुमार और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के चुनाव प्रचार का तरीका हाईटेक और साजो सामान से लैस है, वहीं तनवीर हसन परंपरागत तरीके से अपने हाथ में माइक लेकर अपने पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.