ETV Bharat / city

बेगूसराय में युवती की आत्महत्या का मामलाः परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, एसपी से न्याय की गुहार - एसपी से न्याय की गुहार

बेगूसराय में युवती की आत्महत्या मामले (Case Of Girl Suicide In Begusarai) में परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है. उन्होंने युवती की हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

family appeal for  justice to sp
family appeal for justice to sp
author img

By

Published : May 13, 2022, 1:05 PM IST

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पिछले दिनों हुई एक युवती की आत्महत्या मामले में परिजनों (Family Appeal for Justice to SP in Begusarai) ने एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है. उनका आरोप है कि युवती की हत्या की गयी है. अपने लिखित आवेदन में परिजनों ने बताया है कि गांव के एक लड़का उसके साथ छेड़खानी करता था. उसने ही मौका पाकर उसकी हत्या कर उसे पंखे में लटका दिया.

ये भी पढ़ें- नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए जहर देकर मारने का आरोप

अक्सर छेड़छाड़ करता था आरोपी लड़काः परिजनों ने बताया कि 2 मई को उनकी बेटी की ससुराल विदाई होनी थी. उसके पिता दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. मृतका की मां अपनी बहन के यहां सहरसा गई हुई थीं. जब वापस आ रही थी, इसी बीच उसकी बेटी की आत्महत्या की सूचना मिली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ गांव का ही एक लड़का राह चलते छेड़छाड़ किया करता था. इसकी शिकायत लड़के की मां से भी की गयी थी. इसके बावजूद लड़का अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. 11 महीने पहले ही बेटी की शादी हुई थी और विदाई के दिन उसकी हत्या हो गई.

घर से मिला आरोपी का आधार कार्डः परिजनों ने ये भी बताया कि उनके घर से हत्या का आरोपी युवक का आधार कार्ड गिरा हुआ मिला था. आरोपी ने उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाया था. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में जब नावकोठी थाना में लिखित शिकायत देने गए तो उन्हें डांट कर भगा दिया गया. इसके बाद वह एसपी के यहां न्याय की गुहार लगाने पहुंचे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में पिछले दिनों हुई एक युवती की आत्महत्या मामले में परिजनों (Family Appeal for Justice to SP in Begusarai) ने एसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार किया है. उनका आरोप है कि युवती की हत्या की गयी है. अपने लिखित आवेदन में परिजनों ने बताया है कि गांव के एक लड़का उसके साथ छेड़खानी करता था. उसने ही मौका पाकर उसकी हत्या कर उसे पंखे में लटका दिया.

ये भी पढ़ें- नवादा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए जहर देकर मारने का आरोप

अक्सर छेड़छाड़ करता था आरोपी लड़काः परिजनों ने बताया कि 2 मई को उनकी बेटी की ससुराल विदाई होनी थी. उसके पिता दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते हैं. मृतका की मां अपनी बहन के यहां सहरसा गई हुई थीं. जब वापस आ रही थी, इसी बीच उसकी बेटी की आत्महत्या की सूचना मिली. परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ गांव का ही एक लड़का राह चलते छेड़छाड़ किया करता था. इसकी शिकायत लड़के की मां से भी की गयी थी. इसके बावजूद लड़का अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. 11 महीने पहले ही बेटी की शादी हुई थी और विदाई के दिन उसकी हत्या हो गई.

घर से मिला आरोपी का आधार कार्डः परिजनों ने ये भी बताया कि उनके घर से हत्या का आरोपी युवक का आधार कार्ड गिरा हुआ मिला था. आरोपी ने उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटकाया था. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में जब नावकोठी थाना में लिखित शिकायत देने गए तो उन्हें डांट कर भगा दिया गया. इसके बाद वह एसपी के यहां न्याय की गुहार लगाने पहुंचे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.