ETV Bharat / city

पूजा के लिए मंदिर गए थे मां-बाप, घर लौटे तो इकलौते बेटे का फंदे से लटका मिला शव - 11 साल के बच्चे की संदेहास्पद अवस्था में मौत

बेगूसराय में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 11 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली (Child Dead Body Found in Begusarai) है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले की जांच कर रही है.

बेगूसराय में बच्चे की मौत
बेगूसराय में बच्चे की मौत
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 6:12 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बच्चे की संदेहास्पद अवस्था में मौत (Death of a Child in Begusarai) हो गई. लड़के का शव छत से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मिश्रा टोला की बताई जा रही है. मृतक बच्चे की पहचान विष्णुपुर मिश्रा टोला के रहने वाले विजय मिश्रा के 11 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता विजय मिश्रा ने बताया कि सभी लोग घर से निकल कर मंदिर में पूजा करने के लिए गए हुए थे, जबकि घर में अक्षय अकेला ही था.

ये भी पढ़ें- मौत का Live Video, मासूम पर गिरा भारी-भरकर ग्रिल और हो गई मौत

11 साल के बच्चे की संदेहास्पद मौत: मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय के परिजन जब मंदिर से पूजा कर घर वापस लौटे, तो अक्षय को फंदे से लटका पाया. परिवारवालों ने आनन-फानन में अक्षय को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि पूजा-पाठ करने जाने से पूर्व वो बिल्कुल सामान्य दिनों की तरह खेल-कूद रहा था. अचानक ये सब कैसे हो गया, पता नहीं. अक्षय पांचवीं कक्षा का छात्र था.

घर का इकलौता बच्चा था अक्षय: परिजनों का कहना है कि जिस परिस्थिति में उसका शव मिला है, उससे किसी साजिश की बू आ रही है. फिलहाल इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, अक्षय घर का इकलौता चिराग था. पिता मंदिर में पुजारी हैं. पूजा करके किसी तरह पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- कटिहारः तेज हवा के कारण बच्चे पर गिरा ताड़ का पेड़, इलाज के दौरान हुई मौत

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बच्चे की संदेहास्पद अवस्था में मौत (Death of a Child in Begusarai) हो गई. लड़के का शव छत से लटका हुआ मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर मिश्रा टोला की बताई जा रही है. मृतक बच्चे की पहचान विष्णुपुर मिश्रा टोला के रहने वाले विजय मिश्रा के 11 वर्षीय पुत्र अक्षय कुमार के रूप में की गई है. मृतक के पिता विजय मिश्रा ने बताया कि सभी लोग घर से निकल कर मंदिर में पूजा करने के लिए गए हुए थे, जबकि घर में अक्षय अकेला ही था.

ये भी पढ़ें- मौत का Live Video, मासूम पर गिरा भारी-भरकर ग्रिल और हो गई मौत

11 साल के बच्चे की संदेहास्पद मौत: मिली जानकारी के अनुसार, अक्षय के परिजन जब मंदिर से पूजा कर घर वापस लौटे, तो अक्षय को फंदे से लटका पाया. परिवारवालों ने आनन-फानन में अक्षय को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि पूजा-पाठ करने जाने से पूर्व वो बिल्कुल सामान्य दिनों की तरह खेल-कूद रहा था. अचानक ये सब कैसे हो गया, पता नहीं. अक्षय पांचवीं कक्षा का छात्र था.

घर का इकलौता बच्चा था अक्षय: परिजनों का कहना है कि जिस परिस्थिति में उसका शव मिला है, उससे किसी साजिश की बू आ रही है. फिलहाल इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार, अक्षय घर का इकलौता चिराग था. पिता मंदिर में पुजारी हैं. पूजा करके किसी तरह पूरे परिवार का भरण-पोषण करते हैं. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- कटिहारः तेज हवा के कारण बच्चे पर गिरा ताड़ का पेड़, इलाज के दौरान हुई मौत

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.