बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में सीआईटीयू कार्यालय (CITU Office) में पार्टी के सक्रिय सदस्य का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से खलबली मच गई है. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. यह खबर देखते ही देखते जंगल में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद कार्यालय के पास सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- शरीर में टच किया टॉर्च तो खून के प्यासे हुए लोग... 6 लोग पहुंच गए अस्पताल
मृतक की पहचान सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के नागदह वार्ड संख्या 13 निवासी रमेश प्रसाद सिंह उर्फ घुटरू सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के द्वारा कई दिनों से रूम नहीं खोले जाने की शिकायत पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में रूम खोले जाने पर शव बरामद हुआ.
''कुछ दिनों से मृतक द्वारा नशा करने की शिकायत मिल रही थी. रमेश की मौत किन कारणों से हुई है, इसका स्पष्ट खुलासा कमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा.''- राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में फर्जी लूटकांड का उद्भेदन, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.