बेगूसराय: बेगूसराय कोर्ट ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Summons issued to Kanhaiya Kumar) को समन जारी किया है. दरअसल, 2019 में लोकसभा चुनाव के समय जब कन्हैया कुमार सीपीआई उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में थे, तब एक घर पर सीपीआई का झंडा लगे रहने पर उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला बछवाड़ा में दर्ज कराया गया था. इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें समन किया है.
ये भी पढ़ें- संकट के दौर में कांग्रेस! नए 'बिहार आलाकमान' के लिए जद्दोजहद, कन्हैया की भूमिका पर बड़ा सवाल
18 अप्रैल को अगली सुनवाई: एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट धीरेंद्र कुमार पांडेय ने सुनवाई करते हुए कन्हैया कुमार को समन जारी किया है. उन्होंने आईपीसी की धारा 188, 171(H) और बिहार लोक संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम की धारा 3(3) के तहत संज्ञान लेते हुए कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है. इस मामले में 18 अप्रैल को सुनवाई होगी.
क्या है पूरा मामला?: दरअसल, बछवाड़ा प्रखंड के तत्कालीन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कमलेश कुमार राय ने लोकसभा चुनाव के दौरान 2019 में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर यह केस दर्ज कराया था. कन्हैया कुमार उस समय सीपीआई प्रत्याशी के तौर पर बेगूसराय लोकसभा से चुनाव लड़ रहे थे. चुनाव के दौरान 26 अप्रैल 2019 को रूदौली गांव में कर्पूरी स्थान सार्वजनिक भवन की दीवार पर कन्हैया कुमार का एक पोस्टर लगा मिला, जो आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन था. सहायक अभियोजन पदाधिकारी प्रभात कुमार कमल ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई के बाद कन्हैया कुमार को समन जारी किया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP