नई दिल्ली: नोकिया ने सोमवार को घोषणा की है कि उसने भारत में फ्यूचर-प्रूफ और विश्व स्तरीय ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाता नेटप्लस ब्रॉडबैंड के साथ साझेदारी की (Nokia partnered with Netplus Broadband) है. नेटप्लस एफपी5-आधारित 7750 सर्विस राउटर (7750 Service Router) और 7250 इंटरकनेक्ट राउटर (आईएक्सआर) पर होस्ट किए गए एक्सेस प्रबंधन के लिए नोकिया के मल्टी-एक्सेस गेटवे ब्रॉडबैंड नेटवर्क गेटवे (Broadband Network Gateway) एप्लिकेशन को तैनात करेगा.
नोकिया में आईपी नेटवर्क डिवीजन के उपाध्यक्ष वच कोम्पेला ने एक बयान में कहा कि हमारा मल्टी-एक्सेस गेटवे बीएनजी हमारे 7750 एसआर प्लेटफॉर्म पर होस्ट किया गया है और 7250 आईएक्सआर एक स्केलेबल और उच्च-क्षमता वाला बुनियादी ढांचा प्रदान करता है, जिससे नेटप्लस जैसे आईएसपी पूरे भारत में तेजी से ब्रॉडबैंड एक्सेस ग्रोथ के लिए एक नींव तैयार कर सकें.
कंपनी कैरियर ग्रेड नेटवर्क एड्रेस ट्रांसलेशन (Company Carrier Grade Network Address Translation) के लिए समर्थन बढ़ाने के लिए नोकिया के 7750 एसआर एक्सटेंडेड सर्विसेज एप्लायंस (Extended Services Appliances) का भी उपयोग करेगी, जो कनेक्टेड डिवाइसों की बढ़ती संख्या से उत्पन्न चुनौतियों का समाधान करने में मदद करेगी. Nokia Netplus Collaboration
400 से अधिक शहरों में फैला हुआ है नेटप्लस: नेटप्लस के कार्यकारी निदेशक अर्शदीप सिंह मुंडी (Arshdeep Singh Mundi, Executive Director, NetPlus) ने एक बयान में कहा कि विस्तारित कवरेज नोकिया के अत्याधुनिक ब्रॉडबैंड एक्सेस इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाएगा और नेटप्लस को हमारे ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद करेगा. नेटप्लस का संचालन उत्तरी भारत के कई राज्यों में 400 से अधिक शहरों और कस्बों में फैला हुआ है, जिसमें सबसे बड़ा पंजाब में है. Nokia Netplus Collaboration for broadband services in India
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ें: Nokia T21 Tablet: नोकिया ने लॉन्च किया 10.3 इंच डिस्प्ले वाला नया टैबलेट, जानें फीचर्स