नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि संरचनात्मक स्लो डाउन को स्वीकार न करना काफी घातक है.
डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि 2019-20 की पहली तिमाही में नेशनल इनकम में 5 फीसदी की गिरावट हुई है. उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी और अपनी गलतियों को सुधारने की बजाय सरकार दूसरों को दोष देने पर ध्यान दे रही है.
ये भी पढ़ें- अमेजन ने हैदराबाद में खोला दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस, देखें फोटोउन्होंने कहा कि हर तिमाही में अर्थव्यवस्था गिरती गई और ऐसे में प्रधानमंत्री का देश को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का सपना सच नहीं हो सकता.
बकौल मनमोहन सिंह, यह हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि हम लोगों को बताएं कि भाजपा ने सिर्फ गुमराह किया है. भाजपा ने जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हो पाए और सरकार अर्थव्यवस्था के इस हाल के लिए कुछ नहीं कर रही है.