नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को जिक्सर एसएफ का मोटोजीपी संस्करण पेश किया. इसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 1.1 लाख रुपये से शुरू होती है.
कंपनी ने बयान में बताया कि इसमें 155 सीसी का चार स्ट्रोक इंजन है. कंपनी के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा कि अच्छे डिजाइन, उच्च प्रदर्शन और कम ईंधन खपत वाले इंजन वाली इस मोटरसाइकिल को लोगों की पसंद के अनुरूप बनाया गया है.
कंपनी अगस्त में जिक्सर एसएफ का 249 सीसी इंजन क्षमता वाला मॉडल भी पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: भारत में 15, 490 रुपये की कीमत के साथ ओप्पो ए9 लॉन्च, जानें खूबियां
जिक्सर एसएफ में ये हैं खूबियां:
- इसकी कीमत 1.1 लाख रुपये(एक्स दिल्ली शोरूम) से शुरू होती है
- जिक्सर मोटोजीपी संस्करण 155 सीसी, फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंडक्शन इंजन के साथ आता है
- इसमें सुजुकी रेसिंग ब्लू कलर के साथ सुजुकी मोटो जीपी मशीन के 2019 संस्करण के लिए एक ही रंग की थीम होगी.