औरंगाबाद: पानी की समस्या से जूझ रहे औरंगाबाद जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. इंद्रपुरी बराज से पूर्वी नहरों के लिए पानी छोड़ दिया गया है. पानी छोड़ने के बाद इंद्रपुरी बराज के सभी नहरों में 48 घंटे के अंदर पानी अंतिम छोर तक पहुंच जाएगा.
सोन नदी के पानी से कई जिलों में होती है सिंचाई
दक्षिण बिहार की सबसे बड़ी नहर परियोजना इंद्रपुरी बांध है, जो सोन नदी पर स्थित है. सोन नदी के पानी से ही दक्षिण बिहार के 5 जिलों में सिंचाई होती है. औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, गया जिले का कुछ हिस्सा और पटना जिले के हिस्सों में पानी सोन नदी के पूर्वी हिस्से से ही जाता है. पश्चिमी नहरों से रोहतास, कैमूर, आरा और बक्सर जिले में सिंचाई होती है.
किसानों ने ली राहत की सांस
दो दिन पहले इंद्रपुरी बांध से सोन नदी के पश्चिमी नहरों में पानी छोड़ दिया गया था जो कि रोहतास जिला से होकर जाती है. लेकिन औरंगाबाद जिले में पानी नहीं छोड़ने के कारण नहरे सुख रही थीं. नहर सूखने के कारण खेत भी सूखे थे. किसान खेतों में बिचड़ा नहीं डाल पा रहे थे जिससे धान की खेती प्रभावित हो रही थी. गुरुवार को सोन नहर के पूर्वी भाग में पानी छोड़ दिया गया है जिससे अब किसानों को सुविधा होगी.
बाणसागर से नहीं मिल रहा था पानी
सिंचाई विभाग के अधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बारिश नहीं होने और मध्य प्रदेश स्थित बाणसागर परियोजना से पानी नहीं छोड़े जाने के कारण औरंगाबाद जिले की नहरे सूख रही थीं. फिलहाल पानी आ गया है. सभी नहरों में पानी सप्लाई कर दिया गया है.
सूखे हैंडपम्पों में आएगा पानी
उन्होनें बताया कि इंद्रपुरी स्थित सोन बराज से 1023 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इस पानी से तत्काल में सबसे ज्यादा फायदा सूखे पड़े हैंडपम्पों और मोटरों को होगा. पानी आने से भूजलस्तर में बढ़ोतरी होती है. उन्होंने कहा कि 48 घंटे में सभी जगह पानी पहुंच जायेगा.