पटना: आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू प्रमुख और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, लेकिन बीजेपी के खिलाफ अब कुछ नरम दिख रहे हैं. पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चमकी बुखार को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो कुशवाहा ने नीतीश कुमार को दोषी ठहराया.
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गद्दी पर रहने का हक नहीं. उपेन्द्र कुशवाहा ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि 15 सालों में नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं, तब से बिहार में कई स्वास्थ्य मंत्री हुए हैं. ऐसे में सिर्फ स्वास्थ्य मंत्री को दोष देना ठीक नहीं. पूरी जिम्मेवारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की है, क्यों की नीतीश कुमार की सरकार में मंत्रियों की कोई हैसियत नहीं है.
मुजफ्फरपुर से पटना करेंगे पैदल यात्रा
मुजफ्फरपुर में एईएस से मासूमों की मौत पर कुशवाहा ने कहा कि वे 9 जून को मुजफ्फरपुर में बड़ा धरना करेंगे. वहीं, इसके बाद जुलाई के पहले हफ्ते में मुजफ्फरपुर से पटना तक पदयात्रा करेंगे.
ऐसे में कार्यक्रम के तहत 29 जून को मुजफ्फरपुर में आरएलएसपी का महाधरना होगा. इसमें कुशवाहा खुद भी शामिल होंगे. धरने के माध्यम से नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की जाएगी. दूसरा कार्यक्रम जुलाई महीने के पहले सप्ताह में होगा. कुशवाहा ने कहा कि इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है. इसके तहत मुजफ्फरपुर से पटना तक पदयात्रा की जाएगी.