ETV Bharat / briefs

पिछले कुछ सालों में कम बारिश चिंता का विषय, सरकार सुखाड़ से निपटने के लिए तैयार- कृषि मंत्री - rain

बिहार में कम बारिश होने से किसान और सराकर की चिंता बढ़ गई है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिये सरकार पूरी तरह तैयार है.

सुखाड़ से निपटने की तैयारी पूरी- कृषि मंत्री
author img

By

Published : Jun 22, 2019, 11:04 AM IST

Updated : Jun 22, 2019, 11:25 AM IST

पटना: बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने समय से बारिश नहीं होने और पिछले दो सालों से कम बारिश होने पर चिंता जाहिर की है. हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिये सरकार पूरी तरह तैयार है.

'सूबे में कम बारिश का होना चिंता का विषय'
कृषि मंत्री ने कहा कि सूबे में कम बारिश का होना चिंता का विषय है. इससे सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जो किसानों के लिए अच्छी खबर नहीं है. हालांकि कृषि विभाग ने सुखाड़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि कम बारिश से जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है, जिससे पानी का भी संकट गहरा गया है.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

सुखाड़ को लेकर सरकार तैयार
कृषि मंत्री ने कहा कि पिछली बार भी कम बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचाया था. इस बार भी अभी तक मॉनसून के नहीं आने से किसानों की चिंता के साथ-साथ कृषि विभाग की भी चिंता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि यदि इस बार सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो सरकार पूरी तरह तैयार है. सुखाड़ की परिस्थिति में कृषि विभाग ने आकस्मिक फसल की योजना बनाई है जिसमें ऐसी फसल के बीज किसानों के बीच वितरित की जाएगी जिसकी खेती कम पानी में की जा सकती है.

किसानों को नहीं होगा नुकसान
कृषि मंत्री ने कहा कि विभाग अनुदान को लेकर भी तैयारी कर चुकी है. सुखाड़ को देखते हुए विभाग ने बिचड़ा भी तैयार कर लिया है जिससे किसानों को परेशानी नहीं होगी. किसानों को भी बिचड़ा तैयार करने के लिए अनुदान दिया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि अभी पूरा जुलाई का महीना बचा हुआ है लिहाजा अच्छी बारिश हो सकती है. इसलिए खरीफ फसल का लक्ष्य भी पूरा किया जा सकता है. स्थिति चाहे जैसी भी हो कृषि विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार किसी भी परिस्थिति में किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. यदि नुकसान होता है तो कृषि विभाग उसकी भरपाई करेगी.

पटना: बिहार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने समय से बारिश नहीं होने और पिछले दो सालों से कम बारिश होने पर चिंता जाहिर की है. हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि सुखाड़ की स्थिति से निपटने के लिये सरकार पूरी तरह तैयार है.

'सूबे में कम बारिश का होना चिंता का विषय'
कृषि मंत्री ने कहा कि सूबे में कम बारिश का होना चिंता का विषय है. इससे सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जो किसानों के लिए अच्छी खबर नहीं है. हालांकि कृषि विभाग ने सुखाड़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि कम बारिश से जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है, जिससे पानी का भी संकट गहरा गया है.

प्रेम कुमार, कृषि मंत्री, बिहार सरकार

सुखाड़ को लेकर सरकार तैयार
कृषि मंत्री ने कहा कि पिछली बार भी कम बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचाया था. इस बार भी अभी तक मॉनसून के नहीं आने से किसानों की चिंता के साथ-साथ कृषि विभाग की भी चिंता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि यदि इस बार सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो सरकार पूरी तरह तैयार है. सुखाड़ की परिस्थिति में कृषि विभाग ने आकस्मिक फसल की योजना बनाई है जिसमें ऐसी फसल के बीज किसानों के बीच वितरित की जाएगी जिसकी खेती कम पानी में की जा सकती है.

किसानों को नहीं होगा नुकसान
कृषि मंत्री ने कहा कि विभाग अनुदान को लेकर भी तैयारी कर चुकी है. सुखाड़ को देखते हुए विभाग ने बिचड़ा भी तैयार कर लिया है जिससे किसानों को परेशानी नहीं होगी. किसानों को भी बिचड़ा तैयार करने के लिए अनुदान दिया जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि अभी पूरा जुलाई का महीना बचा हुआ है लिहाजा अच्छी बारिश हो सकती है. इसलिए खरीफ फसल का लक्ष्य भी पूरा किया जा सकता है. स्थिति चाहे जैसी भी हो कृषि विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार किसी भी परिस्थिति में किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. यदि नुकसान होता है तो कृषि विभाग उसकी भरपाई करेगी.

Intro:समय से बारिश न होना और पिछले दो सालों से कम बारिश का होना कृषि के क्षेत्र में चिंता का विषय है। ये कहना है सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार का। शुक्रवार को पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बामेति में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने सुखाड़ की स्थिति पर सारी तैयारी होने की बात कही।


Body:कृषि मंत्री ने कहा कि सूबे में कम बारिश का होना चिंता का विषय है इससे सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जो किसानों के लिए अच्छी खबर नही है पर कृषि विभाग ने सुखाड़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि कम बारिश से जलस्तर भी काफी निचे चला गया है जिससे पीने के पानी का भी संकट गहरा गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि पिछली बार भी कम बारिश ने किसानों को नुकसान पहुंचाया और इस बार भी अबतक मॉनसून के नही आने से किसानों की चिंता के साथ साथ कृषि विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि यदि इस बार सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सुखाड़ की परिस्थिति में कृषि विभाग ने आकस्मिक फसल की योजना बनाई है जिसमे ऐसी फसल के बीज किसानों के बीच वितरित की जाएगी जिसकी खेती कम पानी मे की जा सकती है।


Conclusion:कृषि मंत्री ने कहा कि विभाग ने अनुदान को लेकर भी तैयारी कर चुकी है। उन्होंने बताया कि सुखाड़ को देखते हुए विभाग ने बिचड़ा भी तैयार कर लिया है जिससे किसानों को परेशानी नही होगी। यही ने किसानों को बिचड़ा तैयार करने के लिए भी अनुदान दिया जाएगा। हालांकि कृषि मंत्री ने कहा कि अभी पूरा जुलाई के महीना बचा हुआ है लिहाजा अच्छी बारिश हो सकती है इसलिए खरीफ फसल का लक्ष्य भी पूरा किया जा सकता है। कृषि मंत्री ने कहा कि स्थिति चाहे जैसी भी हो कृषि विभाग हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार किसी भी परिस्थिति में किसानों को नुकसान नही होने दिया जाएगा और यदि नुकसान होता है तो कृषि विभाग उसकी भरपाई करेगी।
बाइट - प्रेम कुमार - कृषि मंत्री - बिहार
Last Updated : Jun 22, 2019, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.