पटना: बिहार के सुपर 30 के संचालक और गणितज्ञ आनंद कुमार के जिंदगी पर बनी फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर का आज रिलीज हो गया है. इस फिल्म का इंतजार लोग काफी समय से कर रहे थे. इस फिल्म के अभिनेता बॉलीवुड स्टार ऋतिक रौशन है.
12 जुलाई को सिनेमाघरों में सुपर 30 होगी रिलीज
इस फिल्म में आनंद कुमार के कड़ी परिश्रम से लेकर उनके सफल होने तक के संघर्षों को दिखाया गया है. सुपर 30 फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आनंद कुमार के जिंदगी के अलावा इस फिल्म में बिहारी टोन का भी जबरदस्त तरीके से उपयोग किया गया है.
फिल्म में कई कलाकार आएंगे नजर
इस फिल्म में ऋतिक अपने किरदार में इतने डूबते नजर आ रहे हैं कि आप उनके इमोशंस को महसूस कर सकेंगे. ट्रेलर से साफ है कि सुपर 30 के जरिए ऋतिक रोशन एक बार फिर से दमदार वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन के अलावा मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे.
फैंटम फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म
आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित होकर फैंटम फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का ट्रेलर देख आनंद कुमार भावुक हो गए हैं.