पटना: सीएम नीतीश कुमार ने राजभवन के पास स्थित बूथ संख्या 326 पर मतदान किया. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक करने की बात कही. सीएम ने कहा कि चुनाव इतनी लंबी अवधि तक नहीं होनी चाहिए.
सीएम ने कहा कि इस बार बहुत लंबा चुनाव चला है. इससे लोगों को भी काफी दिक्कत हुई है. भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी हुई है. आमलगों से बातचीत के बाद मेरा सुझाव है कि इसपर सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए. चुनाव अवधि को कम करने की जरूरत है.
'सभी पार्टियों को सहयोग करनी चाहिए'
प्रदेश के सीएम ने यह भी कहा कि सभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों को इस मामले को लेकर पत्र भी लिखेंगे. चुनाव को लेकर एकमत होने की कोशिश की जाएगी. इसमें सभी पार्टी का सहयोग होना जरूरी है.
'पार्टियों को मर्यादा का ख्याल रखनी चाहिए'
वहीं, नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान बयानबाजी को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए. इससे ऊपर जाकर बयानबाजी से बचना चाहिए. खासकर मैं खुद इस तरह का बयान नहीं देता हूं.