ETV Bharat / briefs

बोले गिरिराज- किम जोंग की तरह हैं ममता बनर्जी, जनता उनके श्राद्ध का जुलूस निकालेगी - अमित शाह

गिरिराज ने कहा कि ममता किम जोंग उन की भूमिका निभा रही है. जो आवाज उठाएगा, उसे मार दिया जाएगा. किसी को भी विजय यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दे रही है. जनता उनकी उल्टी गंगा का जुलूस निकालेगी. उनके उनके श्राद्ध का जुलूस निकालेगी.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Jun 8, 2019, 12:31 AM IST

पटना : अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार गिरिराज के निशाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आयी हैं.

  • Union Minister Giriraj Singh: She plays the role of Kim Jong Un, that those who raise voices will be killed and no one will be allowed to take out a 'Vijay Yatra'. Janta unka ulti Ganga ka julus nikaal degi, unke shraadh ka julus nikaal degi. https://t.co/phSAxmTDMo

    — ANI (@ANI) June 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी जिस तरह से शासन कर रही हैं, उससे लगता है कि उन्हें संविधान में भरोसा नहीं है. वह पीएम को पीएम नहीं मानती हैं. सिस्टम में नहीं आना चाहती हैं. लोगों ने तय कर लिया है और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लोग विकास चाहते हैं.

'ममता के श्राद्ध का जुलूस निकालेगी जनता'
उन्होंने कहा कि वह किम जोंग उन की भूमिका निभा रही है. जो आवाज उठाएगा, उसे मार दिया जाएगा. किसी को भी विजय यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दे रही है. जनता उनकी उल्टी गंगा का जुलूस निकालेगी. उनके उनके श्राद्ध का जुलूस निकालेगी.

पहले भी ममता को बताया था किम जॉन

गिरिराज सिंह ने इससे पहले भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग से की थी. चुनाव के समय में ममता को लेकर गिरिराज ने कहा था कि वो किम जोंग की भूमिका में हैं और रावण की तरह अहंकारी भी.

ममता ने विजयी जुलूस पर लगाया बैन

ममता बनर्जी गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के निमता स्थित पार्टी नेता निर्मल कुंडू के घर पर गई थीं, जिनकी गत चार जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मनाही के बावजूद कहीं भाजपा द्वार विजय जुलूस निकाला गया और हिंसा हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पटना : अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार गिरिराज के निशाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आयी हैं.

  • Union Minister Giriraj Singh: She plays the role of Kim Jong Un, that those who raise voices will be killed and no one will be allowed to take out a 'Vijay Yatra'. Janta unka ulti Ganga ka julus nikaal degi, unke shraadh ka julus nikaal degi. https://t.co/phSAxmTDMo

    — ANI (@ANI) June 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी जिस तरह से शासन कर रही हैं, उससे लगता है कि उन्हें संविधान में भरोसा नहीं है. वह पीएम को पीएम नहीं मानती हैं. सिस्टम में नहीं आना चाहती हैं. लोगों ने तय कर लिया है और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लोग विकास चाहते हैं.

'ममता के श्राद्ध का जुलूस निकालेगी जनता'
उन्होंने कहा कि वह किम जोंग उन की भूमिका निभा रही है. जो आवाज उठाएगा, उसे मार दिया जाएगा. किसी को भी विजय यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दे रही है. जनता उनकी उल्टी गंगा का जुलूस निकालेगी. उनके उनके श्राद्ध का जुलूस निकालेगी.

पहले भी ममता को बताया था किम जॉन

गिरिराज सिंह ने इससे पहले भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग से की थी. चुनाव के समय में ममता को लेकर गिरिराज ने कहा था कि वो किम जोंग की भूमिका में हैं और रावण की तरह अहंकारी भी.

ममता ने विजयी जुलूस पर लगाया बैन

ममता बनर्जी गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के निमता स्थित पार्टी नेता निर्मल कुंडू के घर पर गई थीं, जिनकी गत चार जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मनाही के बावजूद कहीं भाजपा द्वार विजय जुलूस निकाला गया और हिंसा हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:Body:

पटना : अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार गिरिराज के निशाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आयी हैं.

गिरिराज सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी जिस तरह से शासन कर रही हैं, उससे लगता है कि उन्हें संविधान में भरोसा नहीं है. वह पीएम को पीएम नहीं मानती हैं. सिस्टम में नहीं आना चाहती हैं. लोगों ने तय कर लिया है और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लोग विकास चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि वह किम जोंग उन की भूमिका निभा रही है. जो आवाज उठाएगा, उसे मार दिया जाएगा. किसी को भी विजय यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दे रही है. जनता उनकी उल्टी गंगा का जुलूस निकालेगी। उनके उनके श्राद्ध का जुलूस निकालेगी. 

पहले भी ममता को बताया था किम जॉन 

गिरिराज सिंह ने इससे पहले भी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तुलना कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग से की थी. चुनाव के समय में ममता को लेकर गिरिराज ने कहा था कि वो किम जोंग की भूमिका में हैं और रावण की तरह अहंकारी भी.

ममता ने विजयी जुलूस पर लगाया बैन

ममता बनर्जी गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के निमता स्थित पार्टी नेता निर्मल कुंडू के घर पर गई थीं, जिनकी गत चार जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई है. उन्होंने कहा कि मनाही के बावजूद कहीं भाजपा द्वार विजय जुलूस निकाला गया और हिंसा हुई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Conclusion:
Last Updated : Jun 8, 2019, 12:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.