ETV Bharat / briefs

RJD में दो फाड़! तेज प्रताप का बैनर लेकर अलग से हुआ धरना

राजद मेन कमिटी के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. लेकिन मामला उस समय बिगड़ गया जब धरना के बैनर से तेज प्रताप का फोटो नदारत मिला.

धरना पर बैठे छात्र.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 8:31 AM IST

आरा : तो क्या झारखंड के बाद अब बिहार में भी राजद टूटने लगा है? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस प्रकार राजद दो भागों में बंटा है वह तो इसी ओर इशारा करता है. इसकी बानगी भोजपुर में देखने को मिली.


दरअसल, बिहार में चमकी बुखार से हुए बच्चों की मौत पर आरा जिला मुख्यालय पर राजद मेन कमिटी के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. लेकिन मामला उस समय बिगड़ गया जब धरना के बैनर से तेज प्रताप का फोटो नदारत मिला.

RJD
बनाया गया नया बैनर


बनाया गया नया बैनर
यह देख छात्र राजद के सदस्य भड़क गए. धरना कार्यक्रम शुरू ही हुआ ही था, तभी दोनों पक्षों में तेज प्रताप के फोटो को लेकर विवाद हो गया. आनन-फानन में छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक रंजन ने तेज प्रताप लगा एक नया बैनर बनवाया.

धरना पर बैठे छात्र राजद के सदस्य एवं उनका बयान.


समय से पूर्व ही खत्म हुआ प्रदर्शन
बैनर लेकर उसी जगह पर एक दूसरा खेमा बनाकर धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया. आलोक रंजन ने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां हमारे नेता का सम्मान नहीं है उस बैनर तले हमलोग नहीं बैठेंगे. वैसे पोस्टर में फोटो नहीं होने की वजह से उपजे द्वंद की वजह से धरना प्रदर्शन समय से बहुत पूर्व ही खत्म कर दिए गया.

आरा : तो क्या झारखंड के बाद अब बिहार में भी राजद टूटने लगा है? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस प्रकार राजद दो भागों में बंटा है वह तो इसी ओर इशारा करता है. इसकी बानगी भोजपुर में देखने को मिली.


दरअसल, बिहार में चमकी बुखार से हुए बच्चों की मौत पर आरा जिला मुख्यालय पर राजद मेन कमिटी के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. लेकिन मामला उस समय बिगड़ गया जब धरना के बैनर से तेज प्रताप का फोटो नदारत मिला.

RJD
बनाया गया नया बैनर


बनाया गया नया बैनर
यह देख छात्र राजद के सदस्य भड़क गए. धरना कार्यक्रम शुरू ही हुआ ही था, तभी दोनों पक्षों में तेज प्रताप के फोटो को लेकर विवाद हो गया. आनन-फानन में छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक रंजन ने तेज प्रताप लगा एक नया बैनर बनवाया.

धरना पर बैठे छात्र राजद के सदस्य एवं उनका बयान.


समय से पूर्व ही खत्म हुआ प्रदर्शन
बैनर लेकर उसी जगह पर एक दूसरा खेमा बनाकर धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया. आलोक रंजन ने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां हमारे नेता का सम्मान नहीं है उस बैनर तले हमलोग नहीं बैठेंगे. वैसे पोस्टर में फोटो नहीं होने की वजह से उपजे द्वंद की वजह से धरना प्रदर्शन समय से बहुत पूर्व ही खत्म कर दिए गया.

Intro:झारखंड के बाद अब बिहार में भी राजद के टूटने के आसार दिखने लगे हैं जिसकी शुरुआत भोजपुर से होने लगी है।दरअसल यह तब हुआ जब मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से हुए बच्चों की मौत पर आरा जिला मुख्यालय पर राजद मेन कमिटी के द्वारा एक दिवसीय धरना किया गया लेकिन मामला उस समय गड़बड़ हो गया जब राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक रंजन की अध्यक्षता में चल रहे धरना के बैनर में राजद छात्रों को उनके नेता तेज प्रताप का फोटो नदारत मिला और इसी वजह से उक्त राजद छात्र भड़क गए। अभी तो धरना कार्यक्रम शुरू ही हुआ था तभी दोनों पक्षों में तेज प्रताप के फोटो को लेकरविवाद हो गया।


Body:आनन फानन में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक रंजन ने तेज प्रताप लगा एक नया बैनर बनवाकर लाकर उसी जगह पर एक दूसरा खेमा बनाकर धरना कार्यक्रम शुरू कर दिए।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जहाँ हमारे नेता का सम्मान नही उस बैनर तले हमलोग नही बैठेंगे।


Conclusion:पोस्टर में फोटो नही होने की वजह से उपजे द्वंद की वजह से धरना प्रदर्शन समय से बहुत पूर्व ही खत्म कर दिए गए।
बाइट- आलोक रंजन,छात्र राजद प्रदेश उपाध्यक्ष
बाइट- छात्र नेता राहुल कुमार उर्फ राजा पासवान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.