आरा : तो क्या झारखंड के बाद अब बिहार में भी राजद टूटने लगा है? ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस प्रकार राजद दो भागों में बंटा है वह तो इसी ओर इशारा करता है. इसकी बानगी भोजपुर में देखने को मिली.
दरअसल, बिहार में चमकी बुखार से हुए बच्चों की मौत पर आरा जिला मुख्यालय पर राजद मेन कमिटी के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. लेकिन मामला उस समय बिगड़ गया जब धरना के बैनर से तेज प्रताप का फोटो नदारत मिला.
बनाया गया नया बैनर
यह देख छात्र राजद के सदस्य भड़क गए. धरना कार्यक्रम शुरू ही हुआ ही था, तभी दोनों पक्षों में तेज प्रताप के फोटो को लेकर विवाद हो गया. आनन-फानन में छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक रंजन ने तेज प्रताप लगा एक नया बैनर बनवाया.
समय से पूर्व ही खत्म हुआ प्रदर्शन
बैनर लेकर उसी जगह पर एक दूसरा खेमा बनाकर धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया. आलोक रंजन ने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां हमारे नेता का सम्मान नहीं है उस बैनर तले हमलोग नहीं बैठेंगे. वैसे पोस्टर में फोटो नहीं होने की वजह से उपजे द्वंद की वजह से धरना प्रदर्शन समय से बहुत पूर्व ही खत्म कर दिए गया.