पटना: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत अब बिहार में रंग बिखेरने लगी है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में आयुष्मान भारत के मरीजों का आना शुरू हो गया है. अब तक 100 से अधिक मरीज पीएमसीएच में आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना इलाज करा चुके हैं.
पीएमसीएच में हुआ बिहार का पहला कॉर्निया ट्रांसप्लांट
पीएमसीएच में आज कॉर्निया ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया गया. अस्पताल प्रबंधन की माने तो बिहार में ऐसा पहली बार हुआ है. पीएमसीएच के अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आयुष्मान भारत को लेकर पीएमसीएच प्रशासन जागरूकता अभियान चला रही है और साथ ही साथ मरीजों को इसके प्रति जागरूक कर रही है.
आयुष्मान भारत के तहत कॉर्निया का ट्रांसप्लांट
बता दें कि पीएमसीएच में जिसका आयुष्मान भारत के तहत कॉर्निया का ट्रांसप्लांट किया गया वो मरीज बिहार के मधेपूरा से है. बीते 23 अप्रैल को उन्हें यहां भर्ती कराया गया था.
इस योजना से गरीबों को काफी राहत
आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करा कर वो बेहद बहुत खुश हैं. सरकार को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आयुष्मान भारत योजना नहीं होती, तो आज हमारे आंख का ऑपरेशन नहीं हो पाता. आंख का ऑपरेशन बाहर कराने में लाखों रुपये खर्च हो जाते लेकिन आयुष्मान भारत के कारण हमारे जैसे गरीबों को काफी राहत मिली है.
मरीजों को मिलेगी बायोमैट्रिक सुविधा
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत के तहत अगले महीने से सरकार मरीजों को बायोमैट्रिक सुविधा भी देने जा रही है.