पटना: बिक्रम थाना अंतर्गत मंझौली गांव के पास धोई नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है. शव का सिर कटा हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
शव की शिनाख्त नहीं
स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस धोई नदी के पास पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया. हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
तेज हथियार से हुई हत्या
पुलिस के मुताबिक व्यक्ति पर किसी तेज हथियार से वार किया गया है. उसकी पहचान छिपाने के लिए सिर को धड़ से अलग कर दिया गया है.
जल्द होगी गिरफ्तारी
बिक्रम थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.