पटना: बिहटा में जमीन विवाद के दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या हो गई. इन घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. सुबह जहां एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं देर शाम एक अधेड़ महिला की भी जमीन विवाद और संपत्ति को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
जमीन विवाद में वृद्धा की हत्या
घटना बिहटा के राघोपुर गांव की है. 70 वर्षीय बिंदा देवी का अपने ही गांव के कुछ लोगों से संपत्ति और 6 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. बिंदा देवी का अपना कोई बेटा नहीं था और पति की भी कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी. मृतका ने एक बेटे को गोद ले रखा था. गांव के कुछ लोग उनकी संपत्ति हड़पना चाहते थे. जब बिंदा अपने खेत के बधार में गई तो पहले से घात लगाए कुछ अपराधियों ने बिंदा के सिर में गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पहले बिहटा के बिंदौल में और बाद में राघोपुर में हुई दो हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में छानबीन शुरू करते हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी है. जमीन और संपत्ति विवाद में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.