मुंबई : शेयर बाजार में जोमैटो की लिस्टिंग बीएसई (BSE) पर 115 रुपए पर शेयर हुई है. यह उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन है. यह इश्यू प्राइश से 51.32 फीसदी यानी 39 रुपए ज्यादा है. जबकि NSE पर जोमैटो के शेयरों की लिस्टिंग 116 रुपए पर हुई है. यह इश्यू प्राइश से 52.63 फीसदी यानी 40 रुपए ऊपर हुई है. कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 76 रुपए है.
जोमैटो (Zomato) के शेयरों का आवंटन 22 जुलाई को हुआ था. पहले इसकी लिस्टिंग 27 जुलाई को होने वाली थी लेकिन फिर इसे तय समय से पहले यानी 23 जुलाई को ही लिस्ट करा लिया गया. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 76 रुपए था. आज जोमैटो के शेयर 105 रुपए पर लिस्ट होने की उम्मीद थी लेकिन लिस्टिंग 115 रुपए पर हुई है. हालांकि बाजार के जानकारों में कंपनी के वैल्यूएशन को लेकर चिंता जरूर थी.
यह भी पढ़ें-Digital Currency : थोक व खुदरा क्षेत्रों में डिजिटल करेंसी लाने की तैयारी में आरबीआई
लिस्टिंग के बाद से ही जोमैटो के शेयरों में तेजी बनी हुई है. सुबह 10 बजे के बाद कंपनी के शेयर एनएसई (NSE) पर 138.50 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी के शेयरों काम मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है. मार्केट कैप के लिहाज से यह भारत की 45वीं नंबर की कंपनी बन चुकी है.
कंपनी के शेयर अपने अपर सर्किट तक पहुंचने वाले हैं. जोमैटो के शेयरों का अपर सर्किट 139.20 रुपए है. तेजी अभी भी जारी है और लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ को भी पार कर गया है.
जोमैटो के शेयरों ने इश्यू प्राइस से 68 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ शुरूआत की. बीएसई पर कंपनी के शेयर 127.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो 76 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य से 51.90 रुपये या 68.29 प्रतिशत अधिक है. बीएसई पर यह 115.00 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ था. इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में, इसके शेयर 76 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 127.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. यह एनएसई पर 116 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ. पिछले शुक्रवार को निर्गम के अंतिम दिन के अंत तक जोमैटो की बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को 38 गुना से अधिक सब्स्क्राइब किया गया था.
76 रुपए के भाव पर कंपनी का मार्केट पूंजी 64,500 करोड़ रुपए है, लेकिन लिस्टिंग 115 रुपए पर होने पर इसका मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपए हो गया है. यह भारत में सभी लिस्टेड क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन की तुलना में ज्यादा है. साथ ही यह देश में लिस्टेड होटलों के मार्केट कैप के मुकाबले भी ज्यादा है. देश में 20 लिस्टेड हॉस्पिटैलिटी कंपनियां हैं और इनका कुल मार्केट कैप 45 हजार करोड़ रुपए है.
आपको खाना डिलिवर करने वाली एक कंपनी का कारोबार अरबों में पहुंच चुका है. 3.89 लाख लिस्टेड रेस्टोरेंट के साथ जोमैटो इस समय देश के 525 शहरों में सेवा दे रही है. भारत के बाहर 23 देशों में भी कंपनी का कारोबार है. जोमैटो को वित्त वर्ष 2018-2019 में 1,397 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था. इस पर 1,010 करोड़ का घाटा था. 2019-20 में 2,742 के रेवेन्यू पर 2,385 करोड़ का घाटा था. 2020-21 में 2,118 करोड़ के रेवेन्यू पर 816 करोड़ रुपए का घाटा था.