ETV Bharat / bharat

यूथ कांग्रेस ने ईंधन और रसोई गैस के दामों मे वृद्धि को वापस लेने की मांग की

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में जमा हुए और अपनी मांगों के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिये यहां साइकिल चलाई.

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:48 PM IST

यूथ कांग्रेस
यूथ कांग्रेस

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने यहां कनॉट प्लेस में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की.

प्रदर्शनकारी कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में जमा हुए और अपनी मांगों के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिये यहां साइकिल चलाई और उन्होंने क्रिकेटरों द्वारा पहनी जानी वाली पोशाक पहन रखी थी. वह इसके जरिए यह बताना चाहते थे कि पेट्रोल और डीजल की कीमत अब शतक (100 रुपये प्रति लीटर) के करीब है.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में फिर वृद्धि करके प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें आम लोगों की दिक्कतों की परवाह नहीं है.

भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

उन्होंने कहा, 'आम लोग महंगाई से बेहद प्रभावित हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है.'

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि होने के बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल पर 26 पैसे और प्रति लीटर डीजल पर 29 पैसे की वृद्धि हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर हो गई.

श्रीनिवास ने कहा कि पिछले 14 दिनों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पर 75 रुपये की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नई ऊंचाई तक पहुंच रही है.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा, ' हम इस मूल्य वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग करते हैं और बढ़े हुए उत्पाद शुल्क को भी वापस लिया जाए ताकि कीमतों में वृद्ध और मंदी से लोगों को राहत मिल सके.'

नई दिल्ली : भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के कार्यकर्ताओं ने यहां कनॉट प्लेस में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग की.

प्रदर्शनकारी कनॉट प्लेस के आउटर सर्किल में जमा हुए और अपनी मांगों के प्रति ध्यान आकर्षित करने के लिये यहां साइकिल चलाई और उन्होंने क्रिकेटरों द्वारा पहनी जानी वाली पोशाक पहन रखी थी. वह इसके जरिए यह बताना चाहते थे कि पेट्रोल और डीजल की कीमत अब शतक (100 रुपये प्रति लीटर) के करीब है.

भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में फिर वृद्धि करके प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें आम लोगों की दिक्कतों की परवाह नहीं है.

भारतीय युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

उन्होंने कहा, 'आम लोग महंगाई से बेहद प्रभावित हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है.'

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि होने के बाद सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई.

यह भी पढ़ें- यूथ कांग्रेस ने ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया प्रदर्शन

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रति लीटर पेट्रोल पर 26 पैसे और प्रति लीटर डीजल पर 29 पैसे की वृद्धि हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 88.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर हो गई.

श्रीनिवास ने कहा कि पिछले 14 दिनों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पर 75 रुपये की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नई ऊंचाई तक पहुंच रही है.

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा, ' हम इस मूल्य वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने की मांग करते हैं और बढ़े हुए उत्पाद शुल्क को भी वापस लिया जाए ताकि कीमतों में वृद्ध और मंदी से लोगों को राहत मिल सके.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.