पटना : जिगर मुरादाबादी का शेर है, 'ये इश्क नहीं आसां इतना ही समझ लीजे.. इक आग का दरिया है और डूब के जाना है.' ये शेर दानापुर के रवि और दरभंगा की आधिका पर सटीक बैठता है. अब भला उन्हें क्या पता था कि प्यार और शादी की ऐसी सजा मिलेगी कि घरवाले ही जान के दुश्मन हो बैठेंगे.
ये भी पढ़ें- पहली नजर में युवक को किन्नर से हुआ प्यार, डेढ़ साल लिव इन में रहने के बाद लिए 7 फेरे
Instagram पर ट्रांसजेंडर से प्यार: दरअसल, दानापुर के आर्य समाज रोड एसकेपूरम लेन के रहने वाले रवि कुमार और दरभंगा की रहने वाली ट्रांसजेंडर आधिका चौधरी सिंह की इंस्टाग्राम पर बातचीत शुरू हुई. 2 साल में धीरे-धीरे यह बातचीत प्यार में बदल गयी. दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और साथ जीने-मरने की कसम खाई. 25 जून 2023 को मंदिर में प्रेम विवाह भी कर लिया.
थाने की दहलीज पर पहुंचा मामला : आधिका से खुशी-खुशी सात फेरे लेने के बाद जब रवि अपने घर पहुंचा तो उसके परिवार वाले 'विलेन' बन गए. यह आरोप रवि और उसकी जीवनसंगनी आधिका ने लगाया है. इस बाबत रवि ने थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. उसने अपने पिता सत्येंद्र सिंह, मां और बड़े भाई धनजंय सिंह पर संगीन आरोप लगाए हैं.
"ये समाज किसी लायक नहीं है. कुछ करेंगे तो भी बोलेंगे, कुछ नहीं करेंगे तो भी बोलेंगे. इसलिए मैंने शादी कर ली. मेरे घर वाले उसी टाइम से इंटर नहीं करने दिए. हम घर ले जाना चाहते थे लेकिन नहीं माने. हमने अपने मां-पाप को बताया कि एक बार मिल लिजिए, एक दूसरे को समय दीजिए और समझिए. लेकिन वो एक्सेप्ट ही नहीं कर रहे है. हमारे भाई भी मुझे धमकाता है. मां-पापा भी मारपीट करते हैं."- रवि कुमार, पीड़ित युवक
'किन्नर शब्द कह कर अपमानित किया जा रहा' : पीड़ित रवि ने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि दोनों पटना में होटल में मिलते थे और वह घर पर भी आती थी. इसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गयी और घर से निकाल दिया गया. युवक ने घर वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी को किन्नर शब्द कह कर अपमानित किया जा रहा है. झूठे केस में फंसने की धमकी दी जा रही है. मुझे और मेरी पत्नी को अगवा कर हत्या करवाने की साजिश रची जा रही है.
''मामला दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. हर पहलू की छानबीन हो रही है.''- सम्राट दीपक, दानापुर थानाध्यक्ष
'60 लाख रुपये दहेज की मांग' : वहीं आधिका का कहना है कि ससुराल वाले उससे 60 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे हैं. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है. पीड़ित ने कहा कि पिछले 13 जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें खगौल के जेएन लाल कॉलेज और मोती चौक के बीच हत्या करने का प्रयास किया गया. किसी तरह वह जान बचा कर भागे.