ETV Bharat / bharat

up Assembly Election 2022 : सीएम योगी ने दी राहत, हर महीने किसानों का बिजली बिल 50 प्रतिशत होगा माफ

ऊर्जामंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर कर दिया गया है.

Electricity bill of farmers will be waived in UP
यूपी में किसानों का बिजली बिल होगा माफ
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:18 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए बिजली का बिल आधा करने का एलान कर दिया है. इसके बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बिजली का बिल आधा करने की घोषणा की.

ऊर्जामंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर कर दिया गया है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ट्वीट.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ट्वीट.

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए बिजली का बिल आधा करने का एलान किया था.चालू माह से ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशिएंट पंप और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल की दरें वर्तमान की तुलना में आधी हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को जमीन दे रही है योगी सरकार

अनुमान के मुताबिक बिजली बिल में छूट की इस नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर हर साल लगभग 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने यूपीपीसीएल को अनुदान देने का फैसला किया है. सरकार से अनुदान मिलने के बाद बिजली की दरों में बदलाव होगा.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए बिजली का बिल आधा करने का एलान कर दिया है. इसके बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए बिजली का बिल आधा करने की घोषणा की.

ऊर्जामंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 6 रुपये/ यूनिट से घटकर 3 रुपये/यूनिट, फिक्स चार्ज 130 रुपये/हॉर्स पावर से घटकर 65 रुपये/हॉर्स पावर कर दिया गया है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ट्वीट.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ट्वीट.

गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए किसानों की नाराजगी दूर करने के लिए बिजली का बिल आधा करने का एलान किया था.चालू माह से ग्रामीण क्षेत्र में मीटर्ड, अनमीटर्ड, एनर्जी एफिशिएंट पंप और शहरी क्षेत्रों के मीटर्ड नलकूपों के इस्तेमाल पर बिजली बिल की दरें वर्तमान की तुलना में आधी हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को जमीन दे रही है योगी सरकार

अनुमान के मुताबिक बिजली बिल में छूट की इस नई व्यवस्था से उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर हर साल लगभग 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने यूपीपीसीएल को अनुदान देने का फैसला किया है. सरकार से अनुदान मिलने के बाद बिजली की दरों में बदलाव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.