ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest:पहलवानों का आंदोलन अभी रुकने वाला नहीं : विनेश फोगाट

जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आंदोलन को दिल्ली पुलिस ने खत्म कर दिया है. वहीं पहलवान विनेश फोगाट ने इस पर एक कविता लिखकर अपनी मंशा जाहिर की है. उनका कहना था कि पहलवानों का आंदोलन अभी रुकने वाला नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 29, 2023, 1:01 PM IST

नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर संसद भवन के सामने महिला पंचायत करने की जिद पर हिरासत में लिए गए पहलवान, छूटने के बाद फिर से लोगों की सहानुभूति बटोरने में जुट गए हैं. इसके लिए वे तरह-तरह की अपील कर रहे हैं. पहलवान विनेश फोगाट ने ट्विटर पर कविता लिखकर अपनी मंशा जाहिर की है. कविता से यह साफ होता है कि पहलवानों का आंदोलन अभी रुकने वाला नहीं है. वे किसी न किसी तरीके से इसे जारी रखना चाहते हैं. विनेश फोगाट ने ट्वीट किया:

"दरिया अब तेरी ख़ैर नहीं,
बूँदो ने बग़ावत कर ली है
नादां ना समझ रे बुज़दिल,
लहरों ने बग़ावत कर ली है,
हम परवाने हैं मौत समाँ,
मरने का किसको ख़ौफ़ यहाँ
रे तलवार तुझे झुकना होगा,
गर्दन ने बग़ावत कर ली है।"

विनेश फोगाट के इस ट्वीट से साफ है कि सभी पहलवानों ने अभी आंदोलन खत्म करने का इरादा नहीं बनाया है. वहीं, पुलिस हिरासत से छूटने के बाद बजरंग पूनिया भी यह कह चुके हैं कि अपने साथियों से मिलने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इधर, विनेश फोगाट के ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने उल्टे विनेश फोगाट को विपक्षी दलों के हाथों की कठपुतली न बनने का मशविरा दिया है तो कुछ ने आंदोलन में उनको समर्थन किया है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, पहलवानों को लेकर EX-IPS के ट्वीट पर बजरंग पूनिया ने दिया जवाब

गौरतलब है कि भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान रविवार को नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान पंचायत करने पर अड़े थे. जंतर मंतर से संसद भवन की तरफ निकलते ही दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद देर रात सभी पहलवानों को पुलिस ने छोड़ दिया. पहलवानों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

ये भी पढे़ंः मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP

नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर संसद भवन के सामने महिला पंचायत करने की जिद पर हिरासत में लिए गए पहलवान, छूटने के बाद फिर से लोगों की सहानुभूति बटोरने में जुट गए हैं. इसके लिए वे तरह-तरह की अपील कर रहे हैं. पहलवान विनेश फोगाट ने ट्विटर पर कविता लिखकर अपनी मंशा जाहिर की है. कविता से यह साफ होता है कि पहलवानों का आंदोलन अभी रुकने वाला नहीं है. वे किसी न किसी तरीके से इसे जारी रखना चाहते हैं. विनेश फोगाट ने ट्वीट किया:

"दरिया अब तेरी ख़ैर नहीं,
बूँदो ने बग़ावत कर ली है
नादां ना समझ रे बुज़दिल,
लहरों ने बग़ावत कर ली है,
हम परवाने हैं मौत समाँ,
मरने का किसको ख़ौफ़ यहाँ
रे तलवार तुझे झुकना होगा,
गर्दन ने बग़ावत कर ली है।"

विनेश फोगाट के इस ट्वीट से साफ है कि सभी पहलवानों ने अभी आंदोलन खत्म करने का इरादा नहीं बनाया है. वहीं, पुलिस हिरासत से छूटने के बाद बजरंग पूनिया भी यह कह चुके हैं कि अपने साथियों से मिलने के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इधर, विनेश फोगाट के ट्वीट पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों ने उल्टे विनेश फोगाट को विपक्षी दलों के हाथों की कठपुतली न बनने का मशविरा दिया है तो कुछ ने आंदोलन में उनको समर्थन किया है.

ये भी पढ़ेंः Wrestlers Protest: जरूरत हुई तो गोली भी मारेंगे, पहलवानों को लेकर EX-IPS के ट्वीट पर बजरंग पूनिया ने दिया जवाब

गौरतलब है कि भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवान रविवार को नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान पंचायत करने पर अड़े थे. जंतर मंतर से संसद भवन की तरफ निकलते ही दिल्ली पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया था. इसके बाद देर रात सभी पहलवानों को पुलिस ने छोड़ दिया. पहलवानों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है.

ये भी पढे़ंः मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आज देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.