नई दिल्ली : दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर मंतर तक एक संकल्प मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस संकल्प मार्च में अलग-अलग हिंदू संगठन के लोग शामिल हुए हैं. इस संकल्प मार्च में साधु-संत भी शामिल हुए हैं. वहीं इस मार्च में वंदे मातरम, जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं.
मार्च में शामिल साधु-संतों से ईटीवी भारत ने बात की तो उनका कहना है कि "यह मार्च जिहाद, मदरसों और आतंकवाद के खिलाफ है. इनाम देकर गला काटने की बात की जा रही है वह गलत है. देश संविधान से चलेगा न की शरीयत से चलेगा. हिंदू समाज को डरने की जरूरत नहीं है. हिंदू समाज को जागने की जरूरत है".
वहीं इस संकल्प मार्च में शामिल हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार से भी ईटीवी भारत ने बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि "यह मार्च भारत की अखंडता, भाईचारे और एकता को बनाए रखने के लिए है". उन्होंने कहा कि "यह मार्च उन लोगों को चेतावनी देने के लिए है जो चौराहे पर लोगों को मारने और गला काटने की धमकी देता है. उनकी जगह जेल में होगी". इसके अलावा उन्होंने कन्हैया और उमेश के हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की.
बता दें कि मार्च को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मार्च की निगरानी ड्रोन के माध्यम से भी की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप