ETV Bharat / bharat

International Women's Day: केरल में महिलाओं ने मुफ्त मेट्रो यात्रा का लिया आनंद - कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड

केरल के कोच्चि में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर मंगलवार को 26000 से अधिक महिलाओं ने कोच्चि मेट्रो (Kochi Metro Rail Limited) की मुफ्त यात्रा का आनंद लिया. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

twitter
सौजन्य ट्वीटर
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 8:10 PM IST

कोच्चि: केरल में महिला दिवस (International Women's Day) के दौरान 26154 महिलाओं ने मुफ्त मेट्रो ट्रेन यात्रा का आनंद लिया है. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (Kochi Metro Rail Limited) द्वारा महिलाओं को किसी भी स्टेशन से, कहीं भी, कितनी ही बार यात्रा करने की अनुमति दी गई थी.

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजे तक 26154 महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया. केएमआरएल के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा ने इस दौरान मेंस्टूरल कप बांटे. इस बीच तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लुलु मॉल के सहयोग से किम्सहेल्थ की ओर से आयोजित दोपहिया रैली में विभिन्न क्षेत्रों की 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अखिला आनंद ने शी राइड रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसकी शुरूआत लुलु मॉल की पार्किंग से हुई.

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए गायिका ने कहा कि अंगदान के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व का क्षण है. अखिला ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं. मुझे यकीन है कि वे अपने आसपास के पुरुषों के बीच अंगदान के बारे में उचित जागरूकता पैदा करने की पहल में शामिल होकर एक सफलता की पटकथा लिखेंगी.

यह भी पढ़ें- International Women's Day: कनिका टेकरीवाल 'द क्वीन ऑफ इंडियन स्काई'

केरल राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (केएसओटीटीओ) के कार्यकारी निदेशक डॉ नोबल ग्रेशियस ने कहा कि शोक के बावजूद महिलाएं अक्सर अपने मृतक परिजनों के अंग दान करने के लिए आगे आती हैं. इस मौके पर अभिनेत्री विनीता अमल और आरजे शिल्पा ने भी लोगों को संबोधित किया.

कोच्चि: केरल में महिला दिवस (International Women's Day) के दौरान 26154 महिलाओं ने मुफ्त मेट्रो ट्रेन यात्रा का आनंद लिया है. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (Kochi Metro Rail Limited) द्वारा महिलाओं को किसी भी स्टेशन से, कहीं भी, कितनी ही बार यात्रा करने की अनुमति दी गई थी.

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजे तक 26154 महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया. केएमआरएल के प्रबंध निदेशक लोकनाथ बेहरा ने इस दौरान मेंस्टूरल कप बांटे. इस बीच तिरुवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लुलु मॉल के सहयोग से किम्सहेल्थ की ओर से आयोजित दोपहिया रैली में विभिन्न क्षेत्रों की 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अखिला आनंद ने शी राइड रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसकी शुरूआत लुलु मॉल की पार्किंग से हुई.

प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए गायिका ने कहा कि अंगदान के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व का क्षण है. अखिला ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं. मुझे यकीन है कि वे अपने आसपास के पुरुषों के बीच अंगदान के बारे में उचित जागरूकता पैदा करने की पहल में शामिल होकर एक सफलता की पटकथा लिखेंगी.

यह भी पढ़ें- International Women's Day: कनिका टेकरीवाल 'द क्वीन ऑफ इंडियन स्काई'

केरल राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (केएसओटीटीओ) के कार्यकारी निदेशक डॉ नोबल ग्रेशियस ने कहा कि शोक के बावजूद महिलाएं अक्सर अपने मृतक परिजनों के अंग दान करने के लिए आगे आती हैं. इस मौके पर अभिनेत्री विनीता अमल और आरजे शिल्पा ने भी लोगों को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.