ETV Bharat / bharat

Bihar Train accident: जब बिहार में हुआ था बड़ा रेल हादसा, चली गई थी 800 लोगों की जान, पुल तोड़कर नदी में समा गए ट्रेन के 7 डिब्बे - big train accident in Bihar

जब भी कभी बड़े रेल हादसों की बात होती है तो बिहार के इस रेल हादसे को याद कर लोग आज भी सिहर उठते हैं. 80 के दशक में ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगों की ट्रेन पटरी छोड़कर नदी में जा घुसी.. 7 बोगियां में सवार 800 लोग बागमती नदी में समा गए...

बागमती नदी में जब समा गई थी पैसेंजर ट्रेन की 7 बोगी
बागमती नदी में जब समा गई थी पैसेंजर ट्रेन की 7 बोगी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Oct 12, 2023, 1:21 PM IST

पटना : बिहार के बक्सर में रेल हादसा हुआ, जिसमें नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. जब ये हादसा हुआ तो ट्रेन बक्सर से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी. तक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रफ्तार पकड़ चुकी थी. 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति पर आते ही ये हादसा हो गया. बिहार में जब भी बड़े रेल हादसे की बात आती है तो याद आता है साल 1981 का वो हादसा, जिसमें सैकड़ों जानें मौत के आगोश में चलीं गईं थीं. उस हादसे को सोचकर लोग आज भी सिहर उठते हैं. 42 साल पहले हुए इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident : बक्सर ट्रेन हादसे के पीछे साजिश तो नहीं..? कई जगह टूटी मिली पटरियां, रेलवे ने बनाई हाईलेवल जांच कमेटी

7 बोगियों की नदी में जल समाधि : दरअसल, एशिया के दूसरे बड़े रेल नेटवर्क वाले देश में ये रेल हादसा हुआ था. इस हादसे के पहले माना जाता था कि रेल सबसे सुरक्षित आवागमन का जरिया है. लेकिन 1981 के इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन की 7 बोगियां बागमती नदी में समा गईं. ये खबर उस देश में किसी सदमे से कम नहीं थी, जिस देश की आस्ट्रेलिया जितनी आबादी ट्रेन में रहती है. यहां लगभग ढाई करोड़ यात्री रोजाना ट्रेनों से सफर करते हैं.

800 लोगों की हुई थी मौत : कोई भी रेल हादसा होता है तो लोगों के सामने 42 साल पहले वाले रेल हादसे की तस्वीर घूम जाती है. वह खौफनाक मंजर याद आता है जब यात्रियों से खचाखच भरी 416 डाउन पैसेंजर ट्रेन जो कि खगड़िया से सहरसा तक जाती थी, बागमती नदी में ट्रेन की बोगियां समा गई. तब आज की तरह यात्रियों की लिस्ट नहीं बना करती थी. उफान मारती बागमती नदी में 7 बोगियों के लोग पानी में समा गए. जो किस्मत वाले थे, तैरना भी जानते थे वो तो निकल गए लेकिन 800 लोग (300 की मौत का आंकड़ा औपचारिक) इतने सौभाग्यशाली नहीं थे. उनकी बोगी में ही जलसमाधि बन गई.

6 जून 1981 का वो काला दिन : दरअसल, मानसी से सहरसा के लिए एकमात्र पैसेंजर ट्रेन होने की वजह से इसकी छतों पर बैठकर लोग यात्रा करते थे. 6 जून 1981 को भी कुछ ऐसा ही था. लोग इस ट्रेन में बैठकर अपने ठिकानों की ओर बढ़ रहे थे. रास्ते में जोरदार बारिश और मौसम बिगड़ने के चलते ट्रेन जैसे ही पुल पर चढ़ ही रही थी कि तभी ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. 9 डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन के 7 डिब्बे अलग होकर बागमती नदी में गोता लगा दिया. कई यात्री तब बाहर निकलने में कामयाब रहे. लेकिन सैकड़ों लोग बोगियों में ही फंसे रहे.

बिहार
बागमती नदी में जब समा गई थी पैसेंजर ट्रेन की 7 बोगी

याद है ये मंजर ? : ये तस्वीर उसी साल की है जब ये हादसा हुआ था. लोग बोगी में से निकलकर बोगी के ऊपर खड़े थे. लाशें बोगियों में फंसी थी. कुछ लोग क्षति ग्रस्त पुल पर चढ़े हुए थे. जब तक मदद नहीं पहुंची लोग वैसे ही अटके रहे. ये भयानक हादसा हर किसी के जेहन में है. जब भी कोई रेल हादसा होता है तो इस दर्दनाक हादसे का जिक्र आ ही जाता है.

हादसों से कब लेंगे सबक ? : आज रेलवे काफी हाईटेक हो चुका है. संसाधनों के बावजूद हादसों पर कंट्रोल नहीं रह पा रहा है. सवाल ये है कि अक्सर आए दिन रेल हादसे क्यों होते हैं. ट्रेन के सिस्टम को मजबूत बनाना होगा. ताकि कोई हादसा न हो. हर किसी को ट्रेन अपनी मंजिल पर सही सलामत पहुंचाए. लेकिन एक चूक से सबकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है. सरकार किसी की भी रही हो, रेल हादसा कॉमन हो गया है. बिहार ने कई रेल मंत्री दिए लेकिन ये प्रदेश भी हादसों का गवाह बना, जो कि दुखद है.

ये भी पढ़ें-

Bihar Train Accident : आनंद विहार में मुस्कुराते हुए फैमिली फोटो ली.. बक्सर आते-आते उजड़ गए कई परिवार, देखें तस्वीरें

Bihar Train Accident: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद 22 का बदला रूट.. 13 कैंसिल

Bihar Train Accident : बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतरीं

पटना : बिहार के बक्सर में रेल हादसा हुआ, जिसमें नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं. जब ये हादसा हुआ तो ट्रेन बक्सर से 40 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी थी. तक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस रफ्तार पकड़ चुकी थी. 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति पर आते ही ये हादसा हो गया. बिहार में जब भी बड़े रेल हादसे की बात आती है तो याद आता है साल 1981 का वो हादसा, जिसमें सैकड़ों जानें मौत के आगोश में चलीं गईं थीं. उस हादसे को सोचकर लोग आज भी सिहर उठते हैं. 42 साल पहले हुए इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.

ये भी पढ़ें- Bihar Train Accident : बक्सर ट्रेन हादसे के पीछे साजिश तो नहीं..? कई जगह टूटी मिली पटरियां, रेलवे ने बनाई हाईलेवल जांच कमेटी

7 बोगियों की नदी में जल समाधि : दरअसल, एशिया के दूसरे बड़े रेल नेटवर्क वाले देश में ये रेल हादसा हुआ था. इस हादसे के पहले माना जाता था कि रेल सबसे सुरक्षित आवागमन का जरिया है. लेकिन 1981 के इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. सहरसा जा रही पैसेंजर ट्रेन की 7 बोगियां बागमती नदी में समा गईं. ये खबर उस देश में किसी सदमे से कम नहीं थी, जिस देश की आस्ट्रेलिया जितनी आबादी ट्रेन में रहती है. यहां लगभग ढाई करोड़ यात्री रोजाना ट्रेनों से सफर करते हैं.

800 लोगों की हुई थी मौत : कोई भी रेल हादसा होता है तो लोगों के सामने 42 साल पहले वाले रेल हादसे की तस्वीर घूम जाती है. वह खौफनाक मंजर याद आता है जब यात्रियों से खचाखच भरी 416 डाउन पैसेंजर ट्रेन जो कि खगड़िया से सहरसा तक जाती थी, बागमती नदी में ट्रेन की बोगियां समा गई. तब आज की तरह यात्रियों की लिस्ट नहीं बना करती थी. उफान मारती बागमती नदी में 7 बोगियों के लोग पानी में समा गए. जो किस्मत वाले थे, तैरना भी जानते थे वो तो निकल गए लेकिन 800 लोग (300 की मौत का आंकड़ा औपचारिक) इतने सौभाग्यशाली नहीं थे. उनकी बोगी में ही जलसमाधि बन गई.

6 जून 1981 का वो काला दिन : दरअसल, मानसी से सहरसा के लिए एकमात्र पैसेंजर ट्रेन होने की वजह से इसकी छतों पर बैठकर लोग यात्रा करते थे. 6 जून 1981 को भी कुछ ऐसा ही था. लोग इस ट्रेन में बैठकर अपने ठिकानों की ओर बढ़ रहे थे. रास्ते में जोरदार बारिश और मौसम बिगड़ने के चलते ट्रेन जैसे ही पुल पर चढ़ ही रही थी कि तभी ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. 9 डिब्बों वाली पैसेंजर ट्रेन के 7 डिब्बे अलग होकर बागमती नदी में गोता लगा दिया. कई यात्री तब बाहर निकलने में कामयाब रहे. लेकिन सैकड़ों लोग बोगियों में ही फंसे रहे.

बिहार
बागमती नदी में जब समा गई थी पैसेंजर ट्रेन की 7 बोगी

याद है ये मंजर ? : ये तस्वीर उसी साल की है जब ये हादसा हुआ था. लोग बोगी में से निकलकर बोगी के ऊपर खड़े थे. लाशें बोगियों में फंसी थी. कुछ लोग क्षति ग्रस्त पुल पर चढ़े हुए थे. जब तक मदद नहीं पहुंची लोग वैसे ही अटके रहे. ये भयानक हादसा हर किसी के जेहन में है. जब भी कोई रेल हादसा होता है तो इस दर्दनाक हादसे का जिक्र आ ही जाता है.

हादसों से कब लेंगे सबक ? : आज रेलवे काफी हाईटेक हो चुका है. संसाधनों के बावजूद हादसों पर कंट्रोल नहीं रह पा रहा है. सवाल ये है कि अक्सर आए दिन रेल हादसे क्यों होते हैं. ट्रेन के सिस्टम को मजबूत बनाना होगा. ताकि कोई हादसा न हो. हर किसी को ट्रेन अपनी मंजिल पर सही सलामत पहुंचाए. लेकिन एक चूक से सबकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है. सरकार किसी की भी रही हो, रेल हादसा कॉमन हो गया है. बिहार ने कई रेल मंत्री दिए लेकिन ये प्रदेश भी हादसों का गवाह बना, जो कि दुखद है.

ये भी पढ़ें-

Bihar Train Accident : आनंद विहार में मुस्कुराते हुए फैमिली फोटो ली.. बक्सर आते-आते उजड़ गए कई परिवार, देखें तस्वीरें

Bihar Train Accident: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद 22 का बदला रूट.. 13 कैंसिल

Bihar Train Accident : बक्सर में बड़ा रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतरीं

Last Updated : Oct 12, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.