ETV Bharat / bharat

सामान्य भक्त कब से कर सकेंगे भगवान राम के मंदिर के दर्शन, श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने बताई तारीख - श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट

Ayodhya Ram Temple : 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शनों की आकांक्षा लिए राम भक्तों के मन में एक सबसे बड़ा सवाल है कि आखिरकार उन्हें भगवान के नवनिर्मित मंदिर और उनके नवीन स्वरूप का दर्शन कब होगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ऐसे श्रद्धालुओं की शंका का निवारण किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 1:39 PM IST

अयोध्या में भगवान राम के दर्शन की तारीख और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा.

अयोध्या: भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है. इसका निमंत्रण पत्र देश भर में बांटा जा रहा है. हालांकि, ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित सदस्यों को ही इस आयोजन में शामिल होने की अनुमति है. बाकी सभी देशवासियों को अपने शहर अपने घर के आसपास स्थित मंदिर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने की अपील ट्रस्ट ने की है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी से भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव शुरू हो रहा है. जिसका समापन 22 जनवरी की शाम तक हो जाएगा. इस दौरान दर्शन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. लेकिन, मंदिर परिसर में ही तमाम धार्मिक अनुष्ठान होने हैं ऐसे में विशेष रूप से आमंत्रित भक्तों को ही दर्शन की व्यवस्था होगी. 21 और 22 जनवरी को सामान्य श्रद्धालुओं का दर्शन संभव नहीं होगा. इस पूरी व्यवस्था में हम राम भक्तों से यह उम्मीद रखते हैं कि वह हमारी व्यवस्था में हमारा सहयोग करेंगे. अपील है की 21 और 22 जनवरी को प्रभु राम के दर्शन करने का प्रयास न करें.

23 जनवरी से कीजिए प्रभु श्री राम के नवीन मंदिर के दर्शनः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में बताया है कि भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से हम देश ही नहीं पूरी दुनिया भर के राम भक्तों को न्योता दे रहे हैं कि वह अयोध्या आकर प्रभु श्री राम के नवीन मंदिर और उनके सुंदर स्वरूप का दर्शन करें. हमारी यह तैयारी है कि प्रतिदिन लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालु अलग-अलग पालियों में प्रभु श्री राम का दर्शन करें. अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए हमने प्रसाद की भी व्यवस्था की है. वह कतारबद्ध होकर प्रभु श्री राम का दर्शन कर सकते हैं और उसके बाद उन्हें प्रसाद की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

अभी तक दो लाइनों से होता था दर्शनः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि अभी तक राम जन्मभूमि में दो पंक्तियों में दर्शन की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, नवीन मंदिर के उद्घाटन के साथ ही हम चार पंक्तियों की व्यवस्था कर रहे हैं. अभी तक एक दिन में 1,60,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. जब दो पंक्तियां और बढ़ाई जाएंगी तो यह आंकड़ा तीन लाख से ऊपर जाएगा. मंदिर के उद्घाटन के बाद एक बड़ी भीड़ अयोध्या की तरफ कूच करेगी. ऐसे में भीड़ का दबाव होने पर श्रद्धालुओं को संयम बरतना होगा और उन्हें प्रतीक्षा करनी होगी.

बढ़ाई जाएगी मंदिर की सुरक्षाः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा होगी. ऐसे में सुरक्षित रूप से दर्शन संपन्न करना बड़ी चुनौती होगी. इसलिए मंदिर का विस्तार होने के साथ ही सुरक्षा में भी अमूल चूल परिवर्तन और विस्तार संभव है. हम भीड़ के दबाव में मंदिर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. हमारा आग्रह है कि दर्शन के लिए आने वाले भक्त श्रद्धालु आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें. सभी भक्तों को दर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था ट्रस्ट ने की है. उनके अयोध्या पधारने पर उनके भोजन और निवास की भी व्यवस्था हम बना रहे हैं सभी को दर्शन सुलभ होगा.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी; अयोध्या एयरपोर्ट से शुरू हुई टिकट की बुकिंग, सबसे पहले दिल्ली के लिए मिलेगी फ्लाइट

अयोध्या में भगवान राम के दर्शन की तारीख और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा.

अयोध्या: भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन 22 जनवरी 2024 को प्रस्तावित है. इसका निमंत्रण पत्र देश भर में बांटा जा रहा है. हालांकि, ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित सदस्यों को ही इस आयोजन में शामिल होने की अनुमति है. बाकी सभी देशवासियों को अपने शहर अपने घर के आसपास स्थित मंदिर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाने की अपील ट्रस्ट ने की है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी से भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव शुरू हो रहा है. जिसका समापन 22 जनवरी की शाम तक हो जाएगा. इस दौरान दर्शन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. लेकिन, मंदिर परिसर में ही तमाम धार्मिक अनुष्ठान होने हैं ऐसे में विशेष रूप से आमंत्रित भक्तों को ही दर्शन की व्यवस्था होगी. 21 और 22 जनवरी को सामान्य श्रद्धालुओं का दर्शन संभव नहीं होगा. इस पूरी व्यवस्था में हम राम भक्तों से यह उम्मीद रखते हैं कि वह हमारी व्यवस्था में हमारा सहयोग करेंगे. अपील है की 21 और 22 जनवरी को प्रभु राम के दर्शन करने का प्रयास न करें.

23 जनवरी से कीजिए प्रभु श्री राम के नवीन मंदिर के दर्शनः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में बताया है कि भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से हम देश ही नहीं पूरी दुनिया भर के राम भक्तों को न्योता दे रहे हैं कि वह अयोध्या आकर प्रभु श्री राम के नवीन मंदिर और उनके सुंदर स्वरूप का दर्शन करें. हमारी यह तैयारी है कि प्रतिदिन लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालु अलग-अलग पालियों में प्रभु श्री राम का दर्शन करें. अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए हमने प्रसाद की भी व्यवस्था की है. वह कतारबद्ध होकर प्रभु श्री राम का दर्शन कर सकते हैं और उसके बाद उन्हें प्रसाद की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

अभी तक दो लाइनों से होता था दर्शनः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि अभी तक राम जन्मभूमि में दो पंक्तियों में दर्शन की व्यवस्था की गई थी. लेकिन, नवीन मंदिर के उद्घाटन के साथ ही हम चार पंक्तियों की व्यवस्था कर रहे हैं. अभी तक एक दिन में 1,60,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. जब दो पंक्तियां और बढ़ाई जाएंगी तो यह आंकड़ा तीन लाख से ऊपर जाएगा. मंदिर के उद्घाटन के बाद एक बड़ी भीड़ अयोध्या की तरफ कूच करेगी. ऐसे में भीड़ का दबाव होने पर श्रद्धालुओं को संयम बरतना होगा और उन्हें प्रतीक्षा करनी होगी.

बढ़ाई जाएगी मंदिर की सुरक्षाः श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि आने वाले दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा होगी. ऐसे में सुरक्षित रूप से दर्शन संपन्न करना बड़ी चुनौती होगी. इसलिए मंदिर का विस्तार होने के साथ ही सुरक्षा में भी अमूल चूल परिवर्तन और विस्तार संभव है. हम भीड़ के दबाव में मंदिर की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे. हमारा आग्रह है कि दर्शन के लिए आने वाले भक्त श्रद्धालु आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें. सभी भक्तों को दर्शन उपलब्ध कराने की व्यवस्था ट्रस्ट ने की है. उनके अयोध्या पधारने पर उनके भोजन और निवास की भी व्यवस्था हम बना रहे हैं सभी को दर्शन सुलभ होगा.

ये भी पढ़ेंः खुशखबरी; अयोध्या एयरपोर्ट से शुरू हुई टिकट की बुकिंग, सबसे पहले दिल्ली के लिए मिलेगी फ्लाइट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.