ETV Bharat / bharat

Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह, जानने के लिए पढ़ें 27 अगस्त से 2 सितंबर तक का साप्ताहिक राशिफल - सितंबर 2023 का पहला साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope : इस सप्ताह अगस्त महीने का समापन होगा और सितंबर महीना शुरू होने जा रहा है. इस सप्ताह किन राशियों के जीवन में क्या कुछ खास होने वाला है. इसके लिए पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल. August Weekly Horoscope. September Weekly Horoscope.

Weekly Horoscope
साप्ताहिक राशिफल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 12:08 AM IST

मेष राशि (ARIES) : इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा. कोई बड़ा काम होने की संभावना रहेगी. आप ईश्वर की शरण में जाएंगे और उससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. काम में भी सफलता मिलेगी. भाग्य प्रबल होगा. नौकरी में स्थिति अच्छी होगी. आपको अपने प्रयासों के सुखद नतीजे देखने को मिलेंगे, लेकिन ओवरकॉन्फिडेंट होकर कोई काम न करें, वरना दिक्कत हो सकती है. बिजनेस में अच्छी सफलता के योग बनेंगे. आपकी मेहनत आपको आगे बढ़ाएगी और आपको मार्केट में अच्छे गुडविल प्राप्त होंगे.

विवाहितों के गृहस्थ जीवन से तनाव काफी हद तक दूर होगा और एक-दूसरे को समझ कर आप नजदीक आएंगे और जीवन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. प्रेम जीवन में समस्याओं में कमी आएगी. गलतफहमी दूर होगी और एक दूसरे से निकटता बढ़ेगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर काफी एक्टिव रहेंगे और खूब मेहनत करेंगे. आपका बहाया हुआ पसीना आपके बहुत काम आएगा और पढ़ाई में अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहद अच्छी रहेगी. अभी आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे और कोर्ट कचहरी के मामले में भी आपको सफलता मिलेगा.

वृषभ राशि (TAURUS)
सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मध्यम रहेगी. आप किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंता करेंगे, जिससे आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है, इसलिए सावधानी रखें. सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को आत्मसम्मान के साथ काम करने में सफलता मिलेगी, लेकिन अपने अहं को बीच में न आने दें, नहीं तो दिक्कत हो सकती है. सीनियर के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें. यात्रा के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. बिजनेस करने वालों के लिए सप्ताह और उन्नतिदायक रहेगा.

आपके बिजनेस में ग्रोथ होगी और आपकी इनकम बढ़ेगी. आर्थिक तौर पर यह समय आपको आगे ले जाएगा. घर में खुशियां आएंगी. जीवनसाथी से तालमेल बेहतर होगा. लव लाइफ के लिए समय कमजोर है. झगड़ा न हो, उसकी पूरी कोशिश करें. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कई ऑप्शन नजर आएंगे, इसलिए पढ़ाई पर काफी ध्यान देना होगा, नहीं तो नतीजे बिगड़ सकते हैं.

मिथुन राशि (GEMINI)
यह सप्ताह आपके लिए बिजनेस में कुछ नई डील्स लेकर आ सकता है. आपको लोगों से बात करने का मौका मिलेगा. अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो अच्छी स्थिति में आएंगे और बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा. इसकी प्रगति से आप फूले नहीं समाएंगे. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. आपकी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है. भाग्य का साथ रहने से काफी काम आसानी से बन जाएंगे.

सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. यात्रा करना चाहते हैं, तो सप्ताह की शुरुआत और सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है. बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान बनाए रखें और अपने कुछ दोस्तों की भी मदद ले सकते हैं. विवाहित लोग गृहस्थ जीवन के लिए कुछ नई तैयारियां करेंगे और जीवनसाथी को कोई सरप्राइज दे सकते हैं. लव लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा है.

कर्क राशि (CANCER)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपनी मेहनत से न केवल अपना काम समय पर कर पाएंगे, बल्कि अपने साथ काम करने वाले लोगों की भी हेल्प करेंगे, जिससे आपकी अंडरस्टैंडिंग भी बेहतर होगी. वे लोग आपकी सपोर्ट में खड़े नजर आएंगे. नौकरी में आप मजबूत स्थिति में रहेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ा ध्यान से चलना होगा. कुछ गलतियां आपके लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है, इसलिए सावधानी से चलें. अभी आपकी इनकम थोड़ी कम रहेगी.

पारिवारिक जीवन में कुछ समानताएं देखने को मिलेंगी और परिवार के लोगों का तालमेल थोड़ा कमजोर रहेगा. इसे सुधारने की कोशिश करने की जरूरत होगी. वैवाहिक जीवन के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. यह सप्ताह आप कहीं घूमने फिरने और जीवनसाथी को शॉपिंग कराने में गुजार सकते हैं. लव लाइफ के लिए भी समय अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय के लिए कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हटेंगे और उनके लिए अच्छे से अच्छा गिफ्ट भी लेकर आएंगे. उनके साथ घूमने के लिए समय अच्छा रहेगा. आप और आपकी तेज बुद्धि आपको पढ़ाई में मदद करेगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम 2 दिन अच्छे रहेंगे.

सिंह राशि (LEO)
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. मन में प्यार के नए-नए फूल खिलेंगे और आप अपनी लव लाइफ को और भी खुशबूदार बना पाएंगे. अपने दिल की बातों को क्रिएटिव तरीके से उन तक पहुंचाएंगे, जो उनके चेहरे पर भी खुशी लेकर आएगा. आप यदि शादीशुदा हैं, तो आपका गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन आप अपनी खुशमिजाज आदत से उनके दिल को खुश कर देंगे और रिश्ते को हल्का भी बनाएंगे. इससे आपका समय अच्छी तरह गुजरेगा.

अपनी हेल्थ का ध्यान रखें और ज्यादा गर्म मसालों का प्रयोग न करें. कुछ हल्का मीठा खाएं, जिससे आपको लाभ होगा. बिजनेस के लिए समय अनुकूल है, लेकिन गवर्नमेंट का टैक्स समय से चुकाएं और टैक्स की चोरी करने से बचें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने काम की वजह से किसी दूसरी जगह ट्रांसफर ले सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. आप अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाने में कामयाब रहेंगे. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन अच्छा है.

कन्या राशि (VIRGO)
कन्या राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आपकी प्रोपर्टी की आस पूरी होगी. लंबे समय से किसी डील को फाइनल करना चाहते थे, तो इस दौरान आपको पूरी तरह से फायदा मिल सकता है और आपके हाथ कोई बड़ी प्रोपर्टी लग सकती है. प्रोपर्टी का सौदा भी फाइनल हो सकता है. पारिवारिक जीवन में थोड़ी शांति रह सकती है. खर्चों में अधिकता रहेगी, लेकिन खर्चों के साथ-साथ कुछ बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की भी योजना बन सकती है, जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. नौकरी में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. इससे आपको संतोष होगा.

बिजनेस में स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हो गया है. विवाहित लोग गृहस्थ जीवन में खुद ही अपने क्रोध का शिकार बन सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें और बेवजह क्रोध की आदत से बचें. लव लाइफ के लिए समय अच्छा चल रहा है. इस समय का पूरा फायदा उठाएं और अपने जीवन में कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही आवश्यक होने पर उनकी मदद करें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है. स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा.

तुला राशि (LIBRA)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. आपके खर्चों में तेजी रहेगी. हालांकि जादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. नौकरी में भी स्थिति अनुकूल रहेगी. आपका अपने ऊपर कॉन्फिडेंस बढेगा. किसी बात को लेकर लोग आपको समझ नहीं पाएंगे. हालांकि, दोस्तों का सपोर्ट मिलेगा. बिजनेस में सफलता मिलेगी. बिजनेस में दोस्तों की मदद से कुछ नया फायदा हो सकता है.

विवाहितों को गृहस्थ जीवन में कुछ बेहतर का अहसास होगा और आप जीवनसाथी से कुछ खास बातें करेंगे, जो आप के रिश्ते को और जानदार बनाएगी. लव लाइफ के लिए समय मध्यम रहेगा. सोच-समझकर बातचीत करना जरुरी होगा. स्टूडेंट्स के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है. वे पढ़ाई पर ध्यान देंगे.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपको अपनी नौकरी में अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है. आपके काम की प्रशंसा होगी. आपके कुछ विरोधी भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे, जिससे आपको एक तरफ तो आश्चर्य होगा और दूसरी और हर्ष की भावना रहेगी. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी.

खर्चों पर नियंत्रण पाने के लिए थोड़े से प्रयास करने होंगे. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव सकता है. किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है. बिजनेस कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. आपकी मेहनत रंग लाएगी. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सुख पूर्वक व्यतीत होगा. जो लोग लव लाइफ में है, उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप और आपके प्रिय के बीच विरोधाभास बढ़ सकता है. वैसे बिजनेस के लिए सप्ताह अनुकूल है. सेहत के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप खुद पर कॉन्फिडेंस रखेंगे, तो सभी काम बनते चले जाएंगे. जरा सा भी आलस करना काम में मजबूती नहीं बल्कि परेशानी दे सकता है. इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे. शेष विद्यार्थी भी काफी मेहनत करेंगे. भाग्य का साथ मिलने से हायर एजुकेशन में अच्छे नतीजे मिलेंगे. काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिल सकता है. आपके हाथ में कुछ अवसर आएंगे. अगर आप उन्हें समय रहते पूरा करेंगे, तो सफलता मिलेगी. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में संतुष्ट नजर आएंगे. आपके चेहरे पर भले ही कोई तनाव दिखाई दे, लेकिन वास्तव में आप काफी खुश होंगे. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है और आपको इस बात का लाभ उठाकर अपने प्रिय के दिल में जगह बनानी चाहिए. यात्रा के लिए यह सप्ताह अनुकूल है.

मकर राशि (CAPRICORN)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में गवर्नमेंट से रिलेटेड कोई समस्या सामने आ सकती है. यदि आपने टैक्स चोरी की है और समय से कर नहीं चुकाया, तो आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा. बिजनेस करने वालों को अपने बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी और आपको उचित परिणाम मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में रोमांस और आकर्षण महसूस करेंगे और जीवनसाथी से नजदीकी बढ़ेगी, लेकिन कुछ लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ बढ़ सकते हैं. लव लाइफ के लिए समय काफी बेहतर रहेगा. आप अपने प्रिय को प्रपोज करेंगे, तो वह मना नहीं कर पाएंगे. शादी भी प्रेम विवाह के रूप में परिणत हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है. बस आपको थोड़े ज्यादा प्रयास करने होंगे, तभी आपकी गाड़ी सही तरीके से आगे बढ़ेगी. ड्राइविंग के लिए सप्ताह के मध्य और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. इस सप्ताह अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा. किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने की कोशिश करें, और वाहन भी देखकर चलाएं. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे. स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे, तो ही बात बनेगी, नहीं तो परेशानियों के साथ ही आपकी पढ़ाई में भी रुकावट आ सकती है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को अच्छा बनाने की कोशिश करते नजर आएंगे और इस संबंध में अपने जीवनसाथी से बात भी करेंगे. हालांकि इसमें अभी समझने में समय लगेगा. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा है. आप अपने प्यार से और अपने दिल की भावनाओं को अपने प्रिय से जता सकते हैं. शादी पक्की होने की भी बात चल सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा है, थोड़ी सावधानी रखते हुए अपना काम पर ध्यान देना ही अच्छा होगा. बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी कार्यकुशलता और बुद्धि चातुर्य का लाभ मिलेगा. आप माइंड गेम में विजयी रहेंगे और कोई बड़ा टेंडर आपके हाथ लग सकता है.

मीन राशि (PISCES)
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. मानसिक चिंताओं को दूर भगाएं और खुद पर भरोसा रखें. इसी में आपकी जीत है और इसी से आपको कामों में सफलता मिलेगी. खुद पर विश्वास रखना सबसे बड़ी सफलता की कुंजी होगी, इसका ध्यान रखें. इनकम में बढ़ोतरी होगी. आज अनचाही यात्राएं भी हो सकती हैं, लेकिन उनसे दूर रहने की कोशिश करें, क्योंकि इससे बेवजह ही आपका तनाव बढ़ेगा. अभी आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है, अपना ध्यान रखें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अपने काम में हुनर दिखाने का होगा. उससे आपकी पहचान बनेगी और आपका बॉस भी आपसे इंप्रेस होगा.

व्यापारी वर्ग को इस समय थोड़ा ध्यान से काम लेना चाहिए, क्योंकि आपकी कुछ गलत नीतियां आपको नुकसान दे सकती हैं. महिला कर्मियों और महिला कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार करना सफलतादायक रहेगा. विरोधियों पर आपकी जीत होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को इस समय थोड़ा ध्यान रखना होगा. आपके प्रिय का मूड थोड़ा गर्म हो सकता है. उनका मूड देखकर ही बातचीत करें. रिश्ते को मजबूत बनाएं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा, फिर भी हल्की-फुल्की झड़प हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

ये भी पढ़ें

मेष राशि (ARIES) : इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा. कोई बड़ा काम होने की संभावना रहेगी. आप ईश्वर की शरण में जाएंगे और उससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. काम में भी सफलता मिलेगी. भाग्य प्रबल होगा. नौकरी में स्थिति अच्छी होगी. आपको अपने प्रयासों के सुखद नतीजे देखने को मिलेंगे, लेकिन ओवरकॉन्फिडेंट होकर कोई काम न करें, वरना दिक्कत हो सकती है. बिजनेस में अच्छी सफलता के योग बनेंगे. आपकी मेहनत आपको आगे बढ़ाएगी और आपको मार्केट में अच्छे गुडविल प्राप्त होंगे.

विवाहितों के गृहस्थ जीवन से तनाव काफी हद तक दूर होगा और एक-दूसरे को समझ कर आप नजदीक आएंगे और जीवन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. प्रेम जीवन में समस्याओं में कमी आएगी. गलतफहमी दूर होगी और एक दूसरे से निकटता बढ़ेगी. स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर काफी एक्टिव रहेंगे और खूब मेहनत करेंगे. आपका बहाया हुआ पसीना आपके बहुत काम आएगा और पढ़ाई में अच्छे नतीजे भी मिलेंगे. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत बेहद अच्छी रहेगी. अभी आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे और कोर्ट कचहरी के मामले में भी आपको सफलता मिलेगा.

वृषभ राशि (TAURUS)
सप्ताह की शुरुआत आपके लिए मध्यम रहेगी. आप किसी बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंता करेंगे, जिससे आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है, इसलिए सावधानी रखें. सप्ताह का मध्य उत्तम रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को आत्मसम्मान के साथ काम करने में सफलता मिलेगी, लेकिन अपने अहं को बीच में न आने दें, नहीं तो दिक्कत हो सकती है. सीनियर के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें. यात्रा के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा. बिजनेस करने वालों के लिए सप्ताह और उन्नतिदायक रहेगा.

आपके बिजनेस में ग्रोथ होगी और आपकी इनकम बढ़ेगी. आर्थिक तौर पर यह समय आपको आगे ले जाएगा. घर में खुशियां आएंगी. जीवनसाथी से तालमेल बेहतर होगा. लव लाइफ के लिए समय कमजोर है. झगड़ा न हो, उसकी पूरी कोशिश करें. स्टूडेंट्स को पढ़ाई में कई ऑप्शन नजर आएंगे, इसलिए पढ़ाई पर काफी ध्यान देना होगा, नहीं तो नतीजे बिगड़ सकते हैं.

मिथुन राशि (GEMINI)
यह सप्ताह आपके लिए बिजनेस में कुछ नई डील्स लेकर आ सकता है. आपको लोगों से बात करने का मौका मिलेगा. अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं तो अच्छी स्थिति में आएंगे और बिजनेस तेजी से आगे बढ़ेगा. इसकी प्रगति से आप फूले नहीं समाएंगे. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. आपकी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है. भाग्य का साथ रहने से काफी काम आसानी से बन जाएंगे.

सेहत में सुधार देखने को मिलेगा. यात्रा करना चाहते हैं, तो सप्ताह की शुरुआत और सप्ताह के अंतिम दो दिन अच्छे रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक है. बस अपनी पढ़ाई पर ध्यान बनाए रखें और अपने कुछ दोस्तों की भी मदद ले सकते हैं. विवाहित लोग गृहस्थ जीवन के लिए कुछ नई तैयारियां करेंगे और जीवनसाथी को कोई सरप्राइज दे सकते हैं. लव लाइफ के लिए यह सप्ताह अच्छा है.

कर्क राशि (CANCER)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा. आप अपनी मेहनत से न केवल अपना काम समय पर कर पाएंगे, बल्कि अपने साथ काम करने वाले लोगों की भी हेल्प करेंगे, जिससे आपकी अंडरस्टैंडिंग भी बेहतर होगी. वे लोग आपकी सपोर्ट में खड़े नजर आएंगे. नौकरी में आप मजबूत स्थिति में रहेंगे. बिजनेस कर रहे लोगों को थोड़ा ध्यान से चलना होगा. कुछ गलतियां आपके लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है, इसलिए सावधानी से चलें. अभी आपकी इनकम थोड़ी कम रहेगी.

पारिवारिक जीवन में कुछ समानताएं देखने को मिलेंगी और परिवार के लोगों का तालमेल थोड़ा कमजोर रहेगा. इसे सुधारने की कोशिश करने की जरूरत होगी. वैवाहिक जीवन के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. यह सप्ताह आप कहीं घूमने फिरने और जीवनसाथी को शॉपिंग कराने में गुजार सकते हैं. लव लाइफ के लिए भी समय अच्छा रहेगा. आप अपने प्रिय के लिए कुछ भी कर गुजरने से पीछे नहीं हटेंगे और उनके लिए अच्छे से अच्छा गिफ्ट भी लेकर आएंगे. उनके साथ घूमने के लिए समय अच्छा रहेगा. आप और आपकी तेज बुद्धि आपको पढ़ाई में मदद करेगी. यात्रा के लिए सप्ताह के अंतिम 2 दिन अच्छे रहेंगे.

सिंह राशि (LEO)
यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा. मन में प्यार के नए-नए फूल खिलेंगे और आप अपनी लव लाइफ को और भी खुशबूदार बना पाएंगे. अपने दिल की बातों को क्रिएटिव तरीके से उन तक पहुंचाएंगे, जो उनके चेहरे पर भी खुशी लेकर आएगा. आप यदि शादीशुदा हैं, तो आपका गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है, लेकिन आप अपनी खुशमिजाज आदत से उनके दिल को खुश कर देंगे और रिश्ते को हल्का भी बनाएंगे. इससे आपका समय अच्छी तरह गुजरेगा.

अपनी हेल्थ का ध्यान रखें और ज्यादा गर्म मसालों का प्रयोग न करें. कुछ हल्का मीठा खाएं, जिससे आपको लाभ होगा. बिजनेस के लिए समय अनुकूल है, लेकिन गवर्नमेंट का टैक्स समय से चुकाएं और टैक्स की चोरी करने से बचें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा. आप अपने काम की वजह से किसी दूसरी जगह ट्रांसफर ले सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. आप अपनी पढ़ाई पर फोकस कर पाने में कामयाब रहेंगे. यात्रा के लिए सप्ताह का पहला दिन अच्छा है.

कन्या राशि (VIRGO)
कन्या राशि वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है. आपकी प्रोपर्टी की आस पूरी होगी. लंबे समय से किसी डील को फाइनल करना चाहते थे, तो इस दौरान आपको पूरी तरह से फायदा मिल सकता है और आपके हाथ कोई बड़ी प्रोपर्टी लग सकती है. प्रोपर्टी का सौदा भी फाइनल हो सकता है. पारिवारिक जीवन में थोड़ी शांति रह सकती है. खर्चों में अधिकता रहेगी, लेकिन खर्चों के साथ-साथ कुछ बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की भी योजना बन सकती है, जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा. विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे. नौकरी में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. इससे आपको संतोष होगा.

बिजनेस में स्थितियों में धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हो गया है. विवाहित लोग गृहस्थ जीवन में खुद ही अपने क्रोध का शिकार बन सकते हैं, इसलिए सावधानी रखें और बेवजह क्रोध की आदत से बचें. लव लाइफ के लिए समय अच्छा चल रहा है. इस समय का पूरा फायदा उठाएं और अपने जीवन में कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ ही आवश्यक होने पर उनकी मदद करें. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है. स्टूडेंट्स को अपनी मेहनत का लाभ मिलेगा.

तुला राशि (LIBRA)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा. आपके खर्चों में तेजी रहेगी. हालांकि जादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. नौकरी में भी स्थिति अनुकूल रहेगी. आपका अपने ऊपर कॉन्फिडेंस बढेगा. किसी बात को लेकर लोग आपको समझ नहीं पाएंगे. हालांकि, दोस्तों का सपोर्ट मिलेगा. बिजनेस में सफलता मिलेगी. बिजनेस में दोस्तों की मदद से कुछ नया फायदा हो सकता है.

विवाहितों को गृहस्थ जीवन में कुछ बेहतर का अहसास होगा और आप जीवनसाथी से कुछ खास बातें करेंगे, जो आप के रिश्ते को और जानदार बनाएगी. लव लाइफ के लिए समय मध्यम रहेगा. सोच-समझकर बातचीत करना जरुरी होगा. स्टूडेंट्स के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी है. वे पढ़ाई पर ध्यान देंगे.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपको अपनी नौकरी में अच्छे काम के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है. आपके काम की प्रशंसा होगी. आपके कुछ विरोधी भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे, जिससे आपको एक तरफ तो आश्चर्य होगा और दूसरी और हर्ष की भावना रहेगी. आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी.

खर्चों पर नियंत्रण पाने के लिए थोड़े से प्रयास करने होंगे. पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव सकता है. किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है. बिजनेस कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी. आपकी मेहनत रंग लाएगी. विवाहितों का गृहस्थ जीवन सुख पूर्वक व्यतीत होगा. जो लोग लव लाइफ में है, उन्हें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप और आपके प्रिय के बीच विरोधाभास बढ़ सकता है. वैसे बिजनेस के लिए सप्ताह अनुकूल है. सेहत के लिहाज से देखें तो यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. सेहत का ध्यान रखें.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप खुद पर कॉन्फिडेंस रखेंगे, तो सभी काम बनते चले जाएंगे. जरा सा भी आलस करना काम में मजबूती नहीं बल्कि परेशानी दे सकता है. इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को काफी अच्छे परिणाम मिलेंगे. शेष विद्यार्थी भी काफी मेहनत करेंगे. भाग्य का साथ मिलने से हायर एजुकेशन में अच्छे नतीजे मिलेंगे. काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिल सकता है. आपके हाथ में कुछ अवसर आएंगे. अगर आप उन्हें समय रहते पूरा करेंगे, तो सफलता मिलेगी. विवाहित लोग अपने गृहस्थ जीवन में संतुष्ट नजर आएंगे. आपके चेहरे पर भले ही कोई तनाव दिखाई दे, लेकिन वास्तव में आप काफी खुश होंगे. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है और आपको इस बात का लाभ उठाकर अपने प्रिय के दिल में जगह बनानी चाहिए. यात्रा के लिए यह सप्ताह अनुकूल है.

मकर राशि (CAPRICORN)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. सप्ताह की शुरुआत में गवर्नमेंट से रिलेटेड कोई समस्या सामने आ सकती है. यदि आपने टैक्स चोरी की है और समय से कर नहीं चुकाया, तो आपको इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ेगा. बिजनेस करने वालों को अपने बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट मिल सकता है. आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी और आपको उचित परिणाम मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. आपकी मेहनत रंग लाएगी. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में रोमांस और आकर्षण महसूस करेंगे और जीवनसाथी से नजदीकी बढ़ेगी, लेकिन कुछ लोग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ बढ़ सकते हैं. लव लाइफ के लिए समय काफी बेहतर रहेगा. आप अपने प्रिय को प्रपोज करेंगे, तो वह मना नहीं कर पाएंगे. शादी भी प्रेम विवाह के रूप में परिणत हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा है. बस आपको थोड़े ज्यादा प्रयास करने होंगे, तभी आपकी गाड़ी सही तरीके से आगे बढ़ेगी. ड्राइविंग के लिए सप्ताह के मध्य और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
यह सप्ताह आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. इस सप्ताह अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा. किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने की कोशिश करें, और वाहन भी देखकर चलाएं. यात्रा के लिए सप्ताह के शुरुआती और अंतिम दिन अच्छे रहेंगे. स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे, तो ही बात बनेगी, नहीं तो परेशानियों के साथ ही आपकी पढ़ाई में भी रुकावट आ सकती है. शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को अच्छा बनाने की कोशिश करते नजर आएंगे और इस संबंध में अपने जीवनसाथी से बात भी करेंगे. हालांकि इसमें अभी समझने में समय लगेगा. लव लाइफ बिता रहे लोगों के लिए सप्ताह अच्छा है. आप अपने प्यार से और अपने दिल की भावनाओं को अपने प्रिय से जता सकते हैं. शादी पक्की होने की भी बात चल सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय उतार-चढ़ाव से भरा है, थोड़ी सावधानी रखते हुए अपना काम पर ध्यान देना ही अच्छा होगा. बिजनेस कर रहे लोगों को अपनी कार्यकुशलता और बुद्धि चातुर्य का लाभ मिलेगा. आप माइंड गेम में विजयी रहेंगे और कोई बड़ा टेंडर आपके हाथ लग सकता है.

मीन राशि (PISCES)
यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. मानसिक चिंताओं को दूर भगाएं और खुद पर भरोसा रखें. इसी में आपकी जीत है और इसी से आपको कामों में सफलता मिलेगी. खुद पर विश्वास रखना सबसे बड़ी सफलता की कुंजी होगी, इसका ध्यान रखें. इनकम में बढ़ोतरी होगी. आज अनचाही यात्राएं भी हो सकती हैं, लेकिन उनसे दूर रहने की कोशिश करें, क्योंकि इससे बेवजह ही आपका तनाव बढ़ेगा. अभी आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है, अपना ध्यान रखें. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह अपने काम में हुनर दिखाने का होगा. उससे आपकी पहचान बनेगी और आपका बॉस भी आपसे इंप्रेस होगा.

व्यापारी वर्ग को इस समय थोड़ा ध्यान से काम लेना चाहिए, क्योंकि आपकी कुछ गलत नीतियां आपको नुकसान दे सकती हैं. महिला कर्मियों और महिला कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार करना सफलतादायक रहेगा. विरोधियों पर आपकी जीत होगी. प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को इस समय थोड़ा ध्यान रखना होगा. आपके प्रिय का मूड थोड़ा गर्म हो सकता है. उनका मूड देखकर ही बातचीत करें. रिश्ते को मजबूत बनाएं. विवाहितों का गृहस्थ जीवन रोमांस से भरपूर रहेगा, फिर भी हल्की-फुल्की झड़प हो सकती है. यात्रा के लिए सप्ताह की शुरुआत अच्छी रहेगी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.