हैदराबाद : सांपों की दुनियाभर में कई हजार प्रजातियां हैं, लेकिन लोग बहुत कम के बारे में जानते हैं. सांप का नाम आते ही लोग डर जाते हैं. इसमें सांप की प्रजातियों में से एक अजगर की बात आने पर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया में एक अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अजगर एक दीवार पर चढ़ते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने में लगा हुआ है.
वीडियो में अजगर को सीढ़ियों की बगल की दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अजगर बड़े ही आराम से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और आगे का रास्ता तलाश रह है. काले रंग के इस अजगर को देखकर डर लगना लाजिमी है. फिलहाल अजगर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया में आईएफएस अधिकारी सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ऊपर जाने के लिए हर बार सीढ़ी की जरूरत नहीं होती'. इस वीडियो को अब तक 16 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें - मां को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीटा, वीडियो वायरल