ETV Bharat / bharat

EWS आरक्षण पर किस जज ने क्या कहा, एक नजर

सुप्रीम कोर्ट ने दाखिले और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण पर मुहर लगा दी है. 103वें संविधान संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शीर्ष अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने गरीब सवर्णो के लिए 10 फीसदी कोटा को सही ठहराया. पांच जजों की बेंच ने यह फैसला लिया, किस जज ने क्या कहा, एक नजर.

SC
सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 12:55 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण को सही ठहराया है. पांच जजों की बेंच ने तीन-दो के बहुमत से यह फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और जस्टिस एस रविंद्र भट ने इस आरक्षण को सही नहीं ठहराया, जबकि जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी ने इसे सही ठहराया है. किस जज ने अपने-अपने फैसले में क्या कहा, एक नजर.

जस्टिस जेबी पारदीवाला - वैसे तो रिजर्वेशन मूलतः शुरुआती 10 सालों के लिए ही था. डॉ आंबेडकर की मूल सोच ऐसी ही थी. इसके बावजूद रिजर्वेशन आज तक जारी है. इस लिहाज से देखा जाए तो रिजर्वेशन को किसी निहित स्वार्थ सिद्धि के लिए नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि रिजर्वेशन का पालन करना सामाजिक न्याय को सुरक्षित रखना ही है. इसलिए मैं 103 वें संशोधन को पूरी तरह से सही ठहराता हूं.

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी - रिजर्वेशन वंचित वर्ग को दिया जाता है, फिर चाहे वह आर्थिक रूप से पिछडे हुए हों, या फिर सामाजिक रूप से. लिहाजा, ईडब्लूएस के तहत दिया गया रिजर्वेशन संविधान के मूल ढांचे को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है. यह किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं करता है. उन्होंने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण कोटे की 50 प्रतिशत की सीमा सहित संविधान की किसी भी आवश्यक विशेषता को क्षति नहीं पहुंचाता, क्योंकि कोटे की सीमा पहले से ही लचीली है.

जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी - रिजर्वेशन को लेकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके को एक अलग वर्ग मानने में क्या हर्ज है. यह संविधान को तो उल्लंघन नहीं कर रहा है. आप आजादी के 75 साल बाद भी रिजर्वेशन दे रहे हैं, तो इसकी कोई वजह होगी. हां, ये अलग बात है कि इस पर विचार होना चाहिए. लेकिन तब तक इसे जारी रखने में कोई गलत नहीं है. आप समय सीमा तय कर लीजिए. इसिलए हम 103वें संशोधन को सही ठहरा रहे हैं.

चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एस. रविंद्र भट - हम आरक्षण के विरोधी नहीं हैं, लेकिन एससी-एसटी-ओबीसी के गरीब लोगों को इससे बाहर रखना भेदभाव है. और हमारा संविधान किसी भी तरह के भेदभाव की इजाजत नहीं देता है. हमारा मानना है कि संविधान का 103वां संशोधन हमारे सामाजिक न्याय के ताने बाने को कमजोर करता है. यह हमारे संविधान के बुनियादी ढांचे पर हमला है, लिहाजा हम इस संशोधन को अवैध ठहराते हैं.

ये भी पढे़ं : जारी रहेगा EWS आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट की मुहर

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक आधार पर दिए जाने वाले आरक्षण को सही ठहराया है. पांच जजों की बेंच ने तीन-दो के बहुमत से यह फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित और जस्टिस एस रविंद्र भट ने इस आरक्षण को सही नहीं ठहराया, जबकि जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी ने इसे सही ठहराया है. किस जज ने अपने-अपने फैसले में क्या कहा, एक नजर.

जस्टिस जेबी पारदीवाला - वैसे तो रिजर्वेशन मूलतः शुरुआती 10 सालों के लिए ही था. डॉ आंबेडकर की मूल सोच ऐसी ही थी. इसके बावजूद रिजर्वेशन आज तक जारी है. इस लिहाज से देखा जाए तो रिजर्वेशन को किसी निहित स्वार्थ सिद्धि के लिए नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि रिजर्वेशन का पालन करना सामाजिक न्याय को सुरक्षित रखना ही है. इसलिए मैं 103 वें संशोधन को पूरी तरह से सही ठहराता हूं.

जस्टिस दिनेश माहेश्वरी - रिजर्वेशन वंचित वर्ग को दिया जाता है, फिर चाहे वह आर्थिक रूप से पिछडे हुए हों, या फिर सामाजिक रूप से. लिहाजा, ईडब्लूएस के तहत दिया गया रिजर्वेशन संविधान के मूल ढांचे को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाता है. यह किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं करता है. उन्होंने कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण कोटे की 50 प्रतिशत की सीमा सहित संविधान की किसी भी आवश्यक विशेषता को क्षति नहीं पहुंचाता, क्योंकि कोटे की सीमा पहले से ही लचीली है.

जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी - रिजर्वेशन को लेकर आर्थिक रूप से कमजोर तबके को एक अलग वर्ग मानने में क्या हर्ज है. यह संविधान को तो उल्लंघन नहीं कर रहा है. आप आजादी के 75 साल बाद भी रिजर्वेशन दे रहे हैं, तो इसकी कोई वजह होगी. हां, ये अलग बात है कि इस पर विचार होना चाहिए. लेकिन तब तक इसे जारी रखने में कोई गलत नहीं है. आप समय सीमा तय कर लीजिए. इसिलए हम 103वें संशोधन को सही ठहरा रहे हैं.

चीफ जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस एस. रविंद्र भट - हम आरक्षण के विरोधी नहीं हैं, लेकिन एससी-एसटी-ओबीसी के गरीब लोगों को इससे बाहर रखना भेदभाव है. और हमारा संविधान किसी भी तरह के भेदभाव की इजाजत नहीं देता है. हमारा मानना है कि संविधान का 103वां संशोधन हमारे सामाजिक न्याय के ताने बाने को कमजोर करता है. यह हमारे संविधान के बुनियादी ढांचे पर हमला है, लिहाजा हम इस संशोधन को अवैध ठहराते हैं.

ये भी पढे़ं : जारी रहेगा EWS आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट की मुहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.