हापुड़ : जनपद कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 2 दिन से लापता 6 साल की मासूम बच्ची का शव एक बंद घर के संदूक में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, जिस घर से शव बरामद हुआ, उसके मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की बच्ची दो दिसंबर की शाम को खेलते हुए गायब हो गई. परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर 6 साल की बच्ची की गुमशुदगी की तहरीर दी. बताया गया कि बच्ची का कोई सुराग न लग पाने पर परिजनों ने मोहल्ले में लग रहे एक सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखी. इसमें पड़ोस का ही रहने वाला व्यक्ति बच्ची को साथ ले जाता हुआ दिखाई दिया. संदेह होने पर परिजनों ने पुलिस को इस मामले से अवगत कराया.
पुलिस के मोहल्ले में पहुंचते ही पड़ोसी घर का ताला लगाकर गायब हो गया, जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर घर के अंदर बच्ची की तलाश की. इसमें गायब बच्ची का शव एक संदूक में बंद मिला. मकान के अंदर जिस कमरे में संदूक रखा था, उसमें से बदबू आ रही थी. जबकि पास में एक गड्ढा भी खुद हुआ था. दूसरी तरफ घर के स्वामी को मोहल्ले वालों ने पकड़ कर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
आशंका है कि व्यक्ति ने संभवतः रेप के बाद बच्ची की हत्या कर शव संदूक में छुपाया है. इस संबंध में एएसपी सर्वेश मिश्रा का कहना है कि पंचनामा में रेप की पुष्टि के लिए स्वास्थ्य भाग से वीडियोग्राफी में चिकित्सक बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है.
क्या बोले अधिकारी
हापुड़ एएसपी सर्वेश मिश्र ने बताया कि 6 साल की मासूम बच्ची दो दिन से लापता थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी. परिजनों की सूचना देने पर पुलिस ने बच्ची का शव बंद घर में एक संदूक से बरामद किया है. मासूम बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट होने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.
मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने और मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है. वहीं, जिस घर से शव बरामद हुआ, उसके मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंः कोरोना: पांच साल से कम उम्र के बच्चों को शिकार बना रहा Omicron, बढ़ रहे मामले