पटना: सोमवार को बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भारी कटौती की गई है. हिंदू धर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण पर्व के दिन भी छुट्टी नहीं दी गई है. जिसको लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस निर्णय की आलोचना की है.
"जिस तरह से हिंदुओं के पर्व को काट दिया गया है और मुसलमानों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में सरकार इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है. अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो आने वाले चुनाव में इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. ये मोहम्मद नीतीश कुमार और मोहम्मद लालू यादव कहलाएंगे"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
यह 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार': बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा है, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार. नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदू त्योहारों में छुट्टी की खत्म.'
-
इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म। pic.twitter.com/ngjc4qVbuS
">इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 27, 2023
नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म। pic.twitter.com/ngjc4qVbuSइस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 27, 2023
नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म। pic.twitter.com/ngjc4qVbuS
'ईद-मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी': केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'बिहार में कई हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं और ईद मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. यह भी गजवा-ए-हिंद का एक हिस्सा है.'
कई महत्वपूर्ण पर्व पर भी बिहार में छुट्टी नहीं: बिहार शिक्षा विभाग के नए कैलेंडर के अनुसार साल 2024 में हरतालिका तीज, जीतिया, भाई दूज, रक्षा बंधन, मकर संक्रांति, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी और रामनवमी पर भी स्कूल खुले रहेंगे. इसके साथ ही दशहरा पर अब 6 दिन की बजाय केवल 3 दिनों की ही छुट्टी रहेगी.
मुस्लिम पर्व पर छुट्टी की संख्या बढ़ी: वहीं शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक मुस्लिम धर्म से जुड़े त्योहारों पर छुट्टियों की संख्या 10 होगी. जिनमें शब-ए-बारात, ईद, बकरीद, मुहर्रम, चेहल्लुम और हजरत मुहम्मद साहब दिवस शामिल है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि एक तरफ जहां कई हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं, वहीं ईद और मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.