ETV Bharat / bharat

'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार', सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़के गिरिराज सिंह - बिहार में मुस्लिम त्योहारों पर छुट्टियां बढ़ीं

Bihar Government School Holiday 2024: बिहार के सरकारी स्कूलों में साल 2024 की छुट्टी का कैलेंडर जारी होते ही सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिंदू त्योहारों पर छुट्टी कम करने के शिक्षा विभाग के फैसले की निंदा की है. उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार' है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 28, 2023, 10:07 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 12:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना: सोमवार को बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भारी कटौती की गई है. हिंदू धर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण पर्व के दिन भी छुट्टी नहीं दी गई है. जिसको लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस निर्णय की आलोचना की है.

"जिस तरह से हिंदुओं के पर्व को काट दिया गया है और मुसलमानों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में सरकार इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है. अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो आने वाले चुनाव में इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. ये मोहम्मद नीतीश कुमार और मोहम्मद लालू यादव कहलाएंगे"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

यह 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार': बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा है, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार. नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदू त्योहारों में छुट्टी की खत्म.'

  • इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार।

    नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म। pic.twitter.com/ngjc4qVbuS

    — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ईद-मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी': केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'बिहार में कई हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं और ईद मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. यह भी गजवा-ए-हिंद का एक हिस्सा है.'

कई महत्वपूर्ण पर्व पर भी बिहार में छुट्टी नहीं: बिहार शिक्षा विभाग के नए कैलेंडर के अनुसार साल 2024 में हरतालिका तीज, जीतिया, भाई दूज, रक्षा बंधन, मकर संक्रांति, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी और रामनवमी पर भी स्कूल खुले रहेंगे. इसके साथ ही दशहरा पर अब 6 दिन की बजाय केवल 3 दिनों की ही छुट्टी रहेगी.

मुस्लिम पर्व पर छुट्टी की संख्या बढ़ी: वहीं शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक मुस्लिम धर्म से जुड़े त्योहारों पर छुट्टियों की संख्या 10 होगी. जिनमें शब-ए-बारात, ईद, बकरीद, मुहर्रम, चेहल्लुम और हजरत मुहम्मद साहब दिवस शामिल है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि एक तरफ जहां कई हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं, वहीं ईद और मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: साल 2024 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, बिहार में हरतालिका तीज, जितिया और भाई दूज के दिन स्कूल खुले रहेंगे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

पटना: सोमवार को बिहार शिक्षा विभाग ने वर्ष 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टी में भारी कटौती की गई है. हिंदू धर्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण पर्व के दिन भी छुट्टी नहीं दी गई है. जिसको लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस निर्णय की आलोचना की है.

"जिस तरह से हिंदुओं के पर्व को काट दिया गया है और मुसलमानों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में सरकार इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है. अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो आने वाले चुनाव में इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा. ये मोहम्मद नीतीश कुमार और मोहम्मद लालू यादव कहलाएंगे"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

यह 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार': बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा है, 'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार. नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदू त्योहारों में छुट्टी की खत्म.'

  • इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार।

    नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म। pic.twitter.com/ngjc4qVbuS

    — Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'ईद-मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी': केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'बिहार में कई हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं और ईद मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. यह भी गजवा-ए-हिंद का एक हिस्सा है.'

कई महत्वपूर्ण पर्व पर भी बिहार में छुट्टी नहीं: बिहार शिक्षा विभाग के नए कैलेंडर के अनुसार साल 2024 में हरतालिका तीज, जीतिया, भाई दूज, रक्षा बंधन, मकर संक्रांति, सरस्वती पूजा, जन्माष्टमी और रामनवमी पर भी स्कूल खुले रहेंगे. इसके साथ ही दशहरा पर अब 6 दिन की बजाय केवल 3 दिनों की ही छुट्टी रहेगी.

मुस्लिम पर्व पर छुट्टी की संख्या बढ़ी: वहीं शिक्षा विभाग की अधिसूचना के मुताबिक मुस्लिम धर्म से जुड़े त्योहारों पर छुट्टियों की संख्या 10 होगी. जिनमें शब-ए-बारात, ईद, बकरीद, मुहर्रम, चेहल्लुम और हजरत मुहम्मद साहब दिवस शामिल है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि एक तरफ जहां कई हिंदू त्योहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं, वहीं ईद और मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: साल 2024 के लिए स्कूलों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी, बिहार में हरतालिका तीज, जितिया और भाई दूज के दिन स्कूल खुले रहेंगे

Last Updated : Nov 29, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.