ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सरकार में 'आलिया-मालिया-जमालिया' की होती थी घुसपैठ : अमित शाह - कांग्रेस सरकार में होती थी आलिया, मालिया और जमालिया की घुसपैठ

गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने चुनावी जनसभा में कहा कि यूपी में अब तक जितने चरणों के चुनाव हुए हैं, उसमें भाजपा को पूर्ण बहुमत दे दिया है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार होती थी, तो उस समय आलिया-मालिया-जमालिया की हर समय घुसपैठ होती रहती थी.

Union Home Minister Amit Shah
गृहमंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:26 PM IST

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने माफिया, गुंडे व आतंकवादियों के मूल को उखाड़ फेकने का आह्वान किया. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान को जेल में देखना चाहते हैं तो भाजपा को वोट करें. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि जब तक देश में कांग्रेस और अन्य दलों की सरकार रही तब तक पाकिस्तान से आलिया, मालिया और जमालिया घुसपैठ करते थे लेकिन अब मोदी सरकार में भारतीय सेना पाक में घुस कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

कांग्रेस सरकार में 'आलिया-मालिया-जमालिया' की होती थी घुसपैठ : अमित शाह

उन्होंने कहा कि पांच चरणों का चुनाव समाप्त हो गया है. छठे चरण का मतदान चल रहा है. पांच चरणों में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है. पांच चरणों में ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को बहुमत दे दिया है. सातवें चरण में भाजपा तीन सौ के पार होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यानाथ की अगुवाई में एक भी दंगा नहीं हुआ जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में सात सौ दंगे हुए थे.

उन्होंने जनसभा में मौजूद माताओं से कहा कि दोबारा भाजपा की सरकार बनाएं और साल में दो बार रसोई गैस मुफ्त मिलेगी. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे नौजवानों को लैपटाप और टैबलेट दिया जाएगा. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने जो वादे किये थे और उसे पूरा किया.

ये भी पढ़ें - UP assembly election : नौकरियां नहीं देनी पड़े इसलिए देश की संपत्तियों को बेच रही भाजपा : अखिलेश

उन्होंने शौचालय, आवास, राशन, पेंशन, किसान सम्मानि निधि सहित अन्य विकास योजनाओं को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी को घेरा. कहा कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में कट्टे बनने थे. छर्रे की गोलियां बनतीं थीं. पांच सालों के अंदर अब उत्तर प्रदेश में मिसाइल और गोला बनता है. इससे पाकिस्तान भी डरता है. यह परिवर्तन करने का काम योगी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.

पांच वर्षों में काननू-व्यवस्था को सही किया

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूछ रहे थे कि परिवर्तन कहां हो रहा है. अखिलेश बाबू ने अपने आंखों पर काला चश्मा लगाया है तो काला ही दिखाई पड़ता है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि वे पांच सालों का हिसाब देने आए हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में डकैती के मामले में 72, हत्या में 31, अपहरण में 29 और बलात्कार के मामलों में 50 फीसद तक की कमी आयी है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ साहित्यकारों और वीरों की भूमि है. यहां से आतंकवादियों को चुन-चुनकर उनके मूल समेत उखाड़कर फेंकना है.

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने माफिया, गुंडे व आतंकवादियों के मूल को उखाड़ फेकने का आह्वान किया. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान को जेल में देखना चाहते हैं तो भाजपा को वोट करें. उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि जब तक देश में कांग्रेस और अन्य दलों की सरकार रही तब तक पाकिस्तान से आलिया, मालिया और जमालिया घुसपैठ करते थे लेकिन अब मोदी सरकार में भारतीय सेना पाक में घुस कर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

कांग्रेस सरकार में 'आलिया-मालिया-जमालिया' की होती थी घुसपैठ : अमित शाह

उन्होंने कहा कि पांच चरणों का चुनाव समाप्त हो गया है. छठे चरण का मतदान चल रहा है. पांच चरणों में सपा, बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है. पांच चरणों में ही प्रदेश की जनता ने भाजपा को बहुमत दे दिया है. सातवें चरण में भाजपा तीन सौ के पार होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यानाथ की अगुवाई में एक भी दंगा नहीं हुआ जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में सात सौ दंगे हुए थे.

उन्होंने जनसभा में मौजूद माताओं से कहा कि दोबारा भाजपा की सरकार बनाएं और साल में दो बार रसोई गैस मुफ्त मिलेगी. उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे नौजवानों को लैपटाप और टैबलेट दिया जाएगा. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने जो वादे किये थे और उसे पूरा किया.

ये भी पढ़ें - UP assembly election : नौकरियां नहीं देनी पड़े इसलिए देश की संपत्तियों को बेच रही भाजपा : अखिलेश

उन्होंने शौचालय, आवास, राशन, पेंशन, किसान सम्मानि निधि सहित अन्य विकास योजनाओं को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी को घेरा. कहा कि इससे पहले उत्तर प्रदेश में कट्टे बनने थे. छर्रे की गोलियां बनतीं थीं. पांच सालों के अंदर अब उत्तर प्रदेश में मिसाइल और गोला बनता है. इससे पाकिस्तान भी डरता है. यह परिवर्तन करने का काम योगी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है.

पांच वर्षों में काननू-व्यवस्था को सही किया

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पूछ रहे थे कि परिवर्तन कहां हो रहा है. अखिलेश बाबू ने अपने आंखों पर काला चश्मा लगाया है तो काला ही दिखाई पड़ता है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहाकि वे पांच सालों का हिसाब देने आए हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षों में डकैती के मामले में 72, हत्या में 31, अपहरण में 29 और बलात्कार के मामलों में 50 फीसद तक की कमी आयी है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ साहित्यकारों और वीरों की भूमि है. यहां से आतंकवादियों को चुन-चुनकर उनके मूल समेत उखाड़कर फेंकना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.